लेटेस्ट न्यूज़

शादी के बाद गोविंद और पूजा सुहागरात मनाने रूम में गए मगर दूल्हे के सारे अरमान टूट गए, ऐसा क्या हुआ?

नीरज श्रीवास्तव

UP News: जनपद कन्नौज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी सुहागरात से पहले ही शादीशुदा दुल्हन अपने पति को गच्चा देकर फरार हो गई.

ADVERTISEMENT

Kannauj, Kannauj News, Kannauj Viral News, Kannauj Crime, Kannauj Police, Dulha Dulhan, Kannauj Dulha Dulhan case, up news, up viral news, कन्नौज, कन्नौज न्यूज, कन्नौज पुलिस, कन्नौज क्राइम, यूपी न्यूज
UP News (PC-AI)
social share
google news

जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी सुहागरात से पहले ही शादीशुदा दुल्हन अपने पति को गच्चा देकर फरार हो गई. दुल्हन ने पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाया और घर से सोना-चांदी और रुपया लेकर चलती बनी. अब लुटेरी दुल्हन का ये कारनामा चर्चाओं में है.

सुहागरात से पहले ही पति को दिया धोखा

हनुमंत खेड़ा गांव निवासी गोविंद उर्फ नीलू ने सोमवार को हरदोई निवासी पूजा के साथ सात फेरे लेकर जिंदगी शुरू की. मगर ये शादी सुबह तक ही चल पाई. रात को जैसे ही सुहागरात मनाने पति-पत्नी कमरे में गए, तभी नई नवेली पत्नी पूजा ने पति गोविंद को नशीला पदार्थ खिला दिया.

इसी के साथ नई दुल्हन ने ससुराल वालों को भी नशीला पदार्थ दे दिया. इसके बाद वह जेवरात लेकर मौसे से फरार हो गई. दुल्हन के साथ आई उसकी गुड़िया मौसी भी इस करनामे में शामिल रही. 

यह भी पढ़ें...

दुल्हन और उसकी मौसी ने सुनाई थी ये कहानी

लड़के के परिजनों ने बताया कि दुल्हन की मौसी विधवा थी. उन्होंने कहा था कि मेरी भी शादी गांव में किसी के साथ करवा देना तो मेरा भी घर बस जाएगा. इसीलिए लड़की की मौसी भी साथ आई थी. रात करीब 11 बजे लड़की ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया और खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. खाना खाने के बाद गोविंद, अंजू, मंजू, शिवानी, निशी, जयचंद और राम नंदिनी को बेहोश हो गए. सुबह जब आंख खुली तो घटना समझ आई.

मौसी पकड़ी गई

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने लड़की की मौसी को गांव से 2 किलोमीटर दूर सड़क के किनारे खेत में नशे की हालत में पड़ा हुआ देखा तो उसे पकड़ लिया. मगर लड़की फरार हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची.

बताया जा रहा है कि पुलिस के आते ही लड़की भी अचानक सामने आ गई. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 2 लाख रुपये गायब हैं. फिलहाल दूल्हे पक्ष के 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    follow whatsapp