बागपत में उस्मान और नवाब के बीच ग्राहक को लहंगा दिखाने के चक्कर में शुरू हुई मारपीट तभी जमीन पर गिरकर हारून की हो गई मौत
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बाजार में उस्मान और नवाब नाम के दो व्यापारियों की दुकानें आमने सामने हैं. लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच एक ग्राहक को लेकर ऐसा विवाद शुरू हुआ कि एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक बाजार में उस्मान और नवाब नाम के दो व्यापारियों की दुकानें आमने सामने हैं. लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच एक ग्राहक को लेकर ऐसा विवाद शुरू हुआ कि एक व्यक्ति की मौत हो गई. आरोप है कि दोपहर के वक्त उस्मान की दुकान में बैठे एक ग्राहक को नवाब की दुकान वाले लड़के बुलाकर अपनी दुकान में चले गए. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान उस्मान के पक्ष से विवाद में शामिल हारून की मौत हो गई. हालांकि हारून के मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
उस्मान और नवाब के बीच एक ग्राहक को लेकर हो गई मारपीट
बाजार में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाजार में उस्मान और नवाब नाम के दो व्यापारियों की दुकानें आमने- सामने हैं. दोपहर के समय एक ग्राहक उस्मान की दुकान पर लहंगा खरीदने पहुंचा था. तभी नवाब की दुकान पर मौजूद लड़कों ने उसी ग्राहक को आवाज देकर अपनी दुकान पर बुलाने की कोशिश की. आरोप है कि वो ग्राहक को अपने साथ ले भी गए. यही बात उस्मान पक्ष के लोगों को नागवार गुजरी और उन्होंने इसका विरोध किया. देखते ही देखते दोनों पक्ष की ये बहस मारपीट में बदल गई. इस दौरान उस्मान पक्ष का हारून जमीन पर गिर पड़ा जिसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कैसे हुई हारून की मौत?
इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि हारून के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है. शुरुआती आशंका हार्ट अटैक की बताई जा रही है. लेकिन असली वजह अभी साफ नहीं हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट से ही मौत का राज खुलेगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने झगड़े में शामिल लोगों को हिरासत में ले लिया है. बाजार में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया है.











