लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर पुलिस को महराजगंज में मिला 17 साल के अंबुज भारद्वाज का सिर और धड़, खौफनाक वारदात

गजेंद्र त्रिपाठी

UP News: 17 सास के अंबुज भारद्वाज के लिए गोरखपुर पुलिस महराजगंज तक गई. वहां जिस हालत में उसे अंबुज का शव मिला, वह देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. अंबुज मर्डर केस ने सभी को हिला कर रख दिया है. किशोर को खौफनाक तरीके से मौत दी गई है. पुलिस ने मामले में इसे पकड़ा है.

ADVERTISEMENT

Gorakhpur, Gorakhpur News, Gorakhpur Murder, Gorakhpur Police, Gorakhpur Police, Gorakhpur Ambuj Bharadwaj murder, Friends Murder, Axe, Mahrajganj, Teen murdered by friends
UP News
social share
google news

UP News: गोरखपुर पुलिस की एक टीम महराजगंज पुलिस को संपर्क में लेकर वहां के भैंसा-पिपरा मार्ग पर स्थित नहर पटरी इलाके में पहुंची है. वहां पुलिस खोजबीन करती है तो उसे एक सिर पड़ा मिलता है. मौके से 10 किलोमीटर दूर पुलिस टीम को नहर किनारे धड़ भी मिल जाता है. शव की ये हालत देखकर साफ लगता है कि हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से इस कांड को अंजाम दिया है और शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगह डाल दिए हैं.

गोरखपुर पुलिस 17 साल के अंबुज भारद्वाज उर्फ रिशु की तलाश करते-करते गोरखपुर से महराजगंज आई थी. मगर यहां उसे अंबुज का शव जिस हाल में मिला , उसने पुलिस को भी दहला दिया. सवाल था कि आखिर अंबुज को क्यों मारा गया? उसे ऐसी खौफनाक मौत किसने दी? आपको लग रहा होगा कि अंबुज को जिस तरह से मारा गया और जिस तरह से उसका शव बरामद हुआ, ऐसे में हत्याकांड में किसी पेशेवर कातिल का हाथ होगा. मगर जिन आरोपियों को पुलिस ने इस मामले में अरेस्ट किया है, वह पुलिस के लिए भी काफी हैरान करने वाला रहा है.

ये भी पढ़ें: महिला कमरे में बंद मौलाना को मार रही ताबड़तोड़ कोड़े, पिटते हुए वो खूब रो रहा, गजब कांड

क्या हुआ अंबुज के साथ?

अंबुज गोरखपुर के तिवारीपुर की सूर्य बिहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता था. उसके पिता संतोष मणि त्रिपाठी प्राइवेट नौकरी करते हैं. 26 नवंबर की रात से अंबुज गायब था. वह अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. मगर फिर वह गायब हो गया था. पहले परिजनों ने उसे खोजा. जब नहीं मिला तो परिवार ने तिवारीपुर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी.

यह भी पढ़ें...

6 महीने पहले मिले आयुष पर हुआ शक

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. सामने आया कि अंबुज आयुष नाम के अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. साथ में उसके और भी दोस्त थे. आयुष से अंबुज की मुलाकात 6 महीने पहले ही हुई थी. गायब होने वाले दिन आयुष और उसके दोस्तों के साथ अंबुज किसी हल्दी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था.

जैसे-जैसे पुलिस ने मामले की जांच की, वैसे-वैसे आयुष पर शक गहराता चला गया. सीसीटीवी वीडियो, सर्विलांस जांच के बाद पुलिस ने आयुष को उठा लिया. इसी के साथ उसका 1 दोस्त को भी पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों से सख्त पूछताछ करनी शुरू कर दी. फिर अंबुज कत्ल केस का दिल दहलाने वाली कहानी सामने आ गई.

ये भी पढ़ें: सुहागरात से पहले मोहसिन ने क्या कोई दवा खा ली थी? उसके लौटने के बाद इस अजीबोगरीब मामले में अब ये पता चला

कुल्हाड़ी से अंबुज का गला काटा

पुलिस पूछताछ में आयुष ने हत्याकांड की बात मान ली. इनकी निशानदेही पर ही पुलिस ने महराजगंज के 2 अलग-अलग स्थानों पर अंबुज का सिर और धड़ बरामद किया. सामने आया कि इन्होंने ही कुल्हाड़ी से उसका गला काटा था.

क्यों मारा उसे?

पुलिस पूछताछ में आयुष ने बताया है कि लेन-देन को लेकर उसका अंबुज से विवाद हुआ था. सभी शराब के नशे में थे. इसी दौरान अंबुज की हत्या कर दी. क्राइम सामने नहीं आए, इसके लिए शव को गोरखपुर से महराजगंज ले गए. आपको ये भी बता दें कि पीड़ित परिवार ने बेटे के शव को पहचानने से इनकार कर दिया है. दूसरी तरफ पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे की तलाश कर रही है.

    follow whatsapp