लेटेस्ट न्यूज़

ज्ञानवापी के बाद फर्रुखाबाद के रशीद खान मकबरे का हुआ सर्वे, क्या है इसके शिव मंदिर होने पर विवाद?

फिरोज खान

हिंदू पक्ष का दावा है कि रशीद खान का ये मकबरा मुगल हमलावरों ने एक शिव मंदिर को तोड़कर बनाया था. दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इस दावे को खारिज करता है. वह कहता है कि ये हमेशा से ही मकबरा था. इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष कोर्ट गया था.

ADVERTISEMENT

After Gyanvapi Farrukhabad Rashid Khan tomb survey done what controversy about it being Shiva temple
After Gyanvapi Farrukhabad Rashid Khan tomb survey done what controversy about it being Shiva temple
social share

Farrukhabad News: अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण होने के बाद वाराणसी के ज्ञानवापी और मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर विवाद लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. ज्ञानवापी में तो ASI सर्वे भी किया जा चुका है. इसी बीच यूपी के फर्रुखाबाद से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां रशीद खान के मकबरे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है.

यह भी पढ़ें...