चंदौली: पशुओं में लंपी संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर! जानिए लक्षण और बचाव के तरीके
इन दिनों पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप दिखाई दे रहा है, जिसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. लंपी वायरस के चलते…
ADVERTISEMENT

इन दिनों पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप दिखाई दे रहा है, जिसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. लंपी वायरस के चलते पशुओं की लगातार मौतें हो रही हैं और पशु पालक परेशान हैं. ऐसे में धान का कटोरा कहे जाने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन की तरफ से बकायदा एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि अगर किसी भी पशुपालक को उनके पशुओं में इस बीमारी के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो वह तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचित करें और उनका इलाज कराएं.









