लेटेस्ट न्यूज़

क्योंकि अपने भांजे से प्यार करती थी पिंकी इसलिए उसने पति अनुज की कॉफी में मिलाया जहर, मामले को जान चौंक जाएंगे

संदीप सैनी

Muzaffarnagar Wife Poisoned Husband: मुजफ्फरनगर के खतौली में एक महिला ने अपने पति को जहरीली कॉफी पिलाकर मारने की कोशिश की. पति की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती. पुलिस ने आरोपी पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar Crime News
Muzaffarnagar Crime News
social share
google news

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वैवाहिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शादी के महज दो साल बाद ही अविश्वास और शक ने पति-पत्नी के बीच दरार डाल दी. आरोप है कि एक महिला ने अपने पति को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की. पति इस वक्त मेरठ के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के भायंगी गांव का है. यहां के रहने वाले अनुज शर्मा (26) की शादी करीब दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी. अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई. आरोप है कि पिंकी का शादी से पहले किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध था, जिसे वह शादी के बाद भी निभा रही थी. अनुज को जब इस बारे में पता चला तो दोनों के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होने लगी.

बताया जा रहा है की पिंकी ने अपने पति के खिलाफ गाजियाबाद में पुलिस को मारपीट की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की गाजियाबाद के महिला थाने में काउंसलिंग भी कराई. काउंसलिंग के बाद पुलिस ने एक सप्ताह के लिए दोनों को एक साथ रहने के लिए कहा था, जिस पर अनुज पिंकी को उसके घर से अपने घर ले आया था. लेकिन उसके बाद भी अक्सर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ करता था. 

यह भी पढ़ें...

जहर देकर मारने की कोशिश!

परिवार के मुताबिक, पिंकी का रिश्ता शादी से पहले उसके ताऊ की बेटी के बेटे (जो रिश्ते में उसका भांजा लगता है) से था. अनुज ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब भी वह नौकरी के लिए बाहर जाता, पिंकी घंटों उस लड़के से फोन पर बात करती.

अनुज की बहन मीनाक्षी शर्मा का आरोप है कि पिंकी ने अपने अफेयर को छुपाने और अनुज को रास्ते से हटाने के लिए 25 मार्च की शाम कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया.

कॉफी पीने के बाद अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है.

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

परिजनों ने अनुज की पत्नी पिंकी पर पति को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए खतौली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में बीएनएस 2023 की धारा 123 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस क्या कह रही है?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पत्नी से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

    follow whatsapp