मथुरा में डेंगू का कहर जारी, 150 मरीजों का चल रहा इलाज, बुखार और डेंगू से अब तक 21 की मौत

मदन गोपाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार डेंगू के नए मामले सामने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मथुरा जिले में जुलाई से लेकर अब तक करीब 1200 मरीज के डेंगू के पाए गए हैं, जिनमें से 1150 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 150 मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मथुरा में अब तक बुखार और डेंगू से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिले के सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता का कहना है, “जिले में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में हैं. अब तक 12 सौ मरीज डेंगू के पाए जा चुके हैं जिनमें से 1150 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार हेल्थ कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित मरीजों का उपचार करने में जुटी हुई हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग भी डेंगू से बचाव और लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं.”

वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मुकुंद बंसल का कहना है कि जिला अस्पताल में पिछले तीन-चार दिनों में डेंगू से हालत बेकाबू थे, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. अस्पताल में पिछले दो-तीन दिनों में 230 के लगभग मरीज डेंगू के पॉजिटिव पाए गए थे. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग को अलग से बेड की व्यवस्था भी करनी पड़ी थी.

मथुरा: बुखार का कहर, सीएमओ के पैरों में गिरकर बुजुर्ग बोले, ‘मेरे बच्चों को बचा लो’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT