6 दिसंबर को लेकर मथुरा में बढ़ाई गई सुरक्षा, कई रूट डायवर्ट, जानिए बड़ी बातें

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मथुरा में 6 दिसंबर को ‘हिंदू संगठनों’ के कार्यक्रमों के ऐलान के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है. दरअसल, 6 दिसंबर को अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर कुछ संगठनों ने मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. इस तरह के ऐलान के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है.

मस्जिद और उसके आसपास उत्तर प्रदेश पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं. हालात कुछ यूं हैं कि मस्जिद की तरफ जाने वाले हर शख्स का पहले पहचान पत्र चेक किया जा रहा है, फिर उसकी बकायदा तलाशी ली जा रही है, उसके बाद ही मस्जिद की तरफ जाने दिया जा रहा है.

मथुरा पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रख रही है. इस बीच मथुरा में सोशल मीडिया पर ‘आपत्तिजनक और भड़काऊ’ पोस्ट करने के लिए चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने कहा कि गोविंद नगर पुलिस थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जबकि अन्य प्राथमिकी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘अब मथुरा की बजाए दिल्ली में होगा हिंदू महासभा का कार्यक्रम’

अखिल भारत हिंदू महासभा ने 6 दिसंबर को घोषित लड्डूगोपाल का जलाभिषेक मथुरा के बजाए अब नई दिल्ली स्थित महासभा के मुख्य कार्यालय में करने का निर्णय लिया है. महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी की तरफ से जारी एक वीडियो संदेश में कहा गया है कि मथुरा प्रशासन ने महासभा के कार्यक्रम से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की संभावना जाहिर करते हुए वहां जलाभिषेक की अनुमति नहीं दी है, इसलिए यह फैसला करना पड़ रहा है.

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

ADVERTISEMENT

6 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्मभूमि स्थान और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के आसपास गाड़ियों की आवाजाही बाधित रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

5 दिसंबर की सुबह से 7 दिसंबर की शाम तक श्रीकृष्ण जन्म स्थान/शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के आस-पास के मार्गों को प्रतिबंधित करते हुए मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था कुछ इस प्रकार से रहेगी-

ADVERTISEMENT

1. भूतेश्वर चौराहे होकर डींग गेट और मसानी होकर वृंदावन जाने वाले वाहन गोवर्धन चौराहे से गोकुल रेस्टोरेंट और छटीकरा होते हुए जाएंगे. कोई भी वाहन जन्मभूमि/डींग गेट की तरफ नहीं जा सकेगा.

2. कोई भी भारी वाहन गोवर्धन चौराहे से शहर में प्रवेश नहीं करेगा.

3. कोई भी वाहन, जिसको मसानी से डींग गेट या भूतेश्वर जाना है, वो वाहन मसानी से गोकुल रेस्टोरेंट और गोवर्धन चौराहा से होते हुए भूतेश्वर जा सकेगा.

4. भरतपुर गेट से डींग गेट की तरफ जाने वाले सभी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे, कोई भी वाहन डींग गेट चौकी की ओर प्रवेश नहीं करेगा.

किन मार्गों पर कौनसे वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

1. धौलीप्याऊ तिराहा से स्टेट बैक चौराहे की तरफ सभी चार पहिया/भारी वाहन.

2. टैंक चौराहे से स्टेट बैंक चौराहे की ओर सभी चार पहिया/भारी वाहन.

3. कृष्णापुरी तिराहा (सदरबाजार) से सभी भारी वाहन.

4. गोकुल बैराज तिराहा से टैंक चौराहे की ओर सभी भारी वाहन.

5. गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी की ओर सभी भारी वाहन.

6. वृंदावन/ मसानी से मथुरा शहर की ओर सभी छोटे/भारी वाहन.

7. गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहे की ओर सभी छोटे/भारी वाहन.

डायवर्जन

1. जिन वाहनों को गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जाना है, वो वाहन टाउन शिप से गोकुल बैराज और लक्ष्मीनगर होते हुए जाएंगे.

2. इसी प्रकार से जिन वाहनों को यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन से मसानी होते हुए मथुरा की तरफ आना है, वो वाहन राया कट से लक्ष्मीनगर से आ सकेंगे.

शाही ईदगाह मस्जिद की तरफ जाने वाले एंट्री पॉइंट की सुरक्षा की जिम्मेदारी मथुरा के CO (सिटी) अभिषेक तिवारी को दी गई है. यूपी तक से बातचीत में तिवारी ने कहा, “हमने पर्याप्त सुरक्षा-व्यवस्था यहां पर तैनात की है. ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है और हमारी कोशिश है कि कोई भी असामाजिक तत्व यहां कोई हरकत ना कर सके. हमारी टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है. मथुरा के हर मेन पॉइंट पर फोर्स की तैनाती है.”

मथुरा पर घमासान! केशव मौर्य के ट्वीट पर मायावती ने कहा- BJP के आखिरी हथकंडे से रहें सावधान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT