रजनीकांत ने क्यों छुए थे सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर? सुपरस्टार ने खुद बता दी इसकी वजह
Rajnikant News: अपनी फिल्म ‘जेलर’ की सक्सेस के बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने 19 अगस्त को यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi…
ADVERTISEMENT
Rajnikant News: अपनी फिल्म ‘जेलर’ की सक्सेस के बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने 19 अगस्त को यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की. सीएम हाउस पहुंचे रजनीकांत का स्वागत योगी आदित्यनाथ ने खुद किया. इस दौरान रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर भी छुए. रजनीकांत द्वारा सीएम योगी के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट करने लगे. अब खुद रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छूने का कारण बताया है.
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए सीएम आवास पर पहुंचे अभिनेता रजनीकांत।#Rajinikanth #CMYogi #Lucknow pic.twitter.com/TenTBlBqAi
— UP Tak (@UPTakOfficial) August 19, 2023
सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि किसी ‘संन्यासी’ या ‘योगी’ के चरणों में गिरना उनकी आदत है, चाहे वह व्यक्ति किसी भी उम्र का हो. शीर्ष अभिनेता की यह टिप्पणी हाल में उनकी लखनऊ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छूने को लेकर हुए ‘विवाद’ पर एक संवाददाता के सवाल के जवाब में आई.
72 वर्षीय अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, “चाहे कोई संन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर गिरना मेरी आदत है, भले ही वह मुझसे छोटे हों. मैंने यही किया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दो साल बाद आई है रजनीकांत की फिल्म
जानकारी के मुताबिक रजनीकांत 20 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में रहेंगे. इस दौरान वह अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकते हैं. वहीं जेलर फिल्म की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. दो साल बाद रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म ने फिलहाल 500 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में रजनीकांत ने ‘जेलर टाइगर’ की भूमिका निभआई है. बता दें कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू, विनायकन, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT