आतिफ की दाढ़ी नोचने की कहानी फर्जी थी? संजीव जीवा के नाम पर अब खेल कर रहा शूटर विजय यादव!
Sanjeev Jiva Murder Update: गैंगस्टर संजीव जीवा उर्फ संजीव माहेश्वरी की हत्या करने वाले शूटर विजय यादव का ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान पूछताछ…
ADVERTISEMENT

Sanjeev Jiva Murder Update: गैंगस्टर संजीव जीवा उर्फ संजीव माहेश्वरी की हत्या करने वाले शूटर विजय यादव का ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान पूछताछ के वीडियो ने पुलिस की तफ्तीश को सुलझाने के बजाय उलझा कर रख दिया है. दरअसल, वीडियो में शूटर विजय यादव द्वारा लिए गए नाम लखनऊ पुलिस के लिए अब मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस टीमें अब विजय यादव के इस बयान की ही सत्यता परखने में लग गई हैं. पुलिस को शक है शातिर दिमाग विजय यादव ने जानबूझकर नाम लेकर हत्याकांड की थ्योरी को उलझाने की कोशिश की है.









