Lulu Mall विवाद: CM योगी का सख्त निर्देश- माहौल खराब करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
अपने उद्घाटन के बाद से ही लखनऊ का लुलु मॉल (Lulu Mall) विवादों के बीच रहा है. फिर चाहे मॉल में नमाज पढ़ने का मामला…
ADVERTISEMENT

अपने उद्घाटन के बाद से ही लखनऊ का लुलु मॉल (Lulu Mall) विवादों के बीच रहा है. फिर चाहे मॉल में नमाज पढ़ने का मामला हो या फिर हिंदू संगठनों द्वारा इसका विरोध-प्रदर्शन. अब इन्हीं सब मामलों को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए हैं. सोमवार को पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने कहा कि ‘लखनऊ प्रशासन को अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटना चाहिए, जो अनावश्यक मामलों को बढ़ावा देकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.’









