लखनऊ की रहने वाली ऊषा सिंह की बेटी ने रात में मुस्लिम प्रेमी को घर बुलाया, आगे की कहानी रिश्ते शर्मसार कर देगी

आशीष श्रीवास्तव

UP News: लखनऊ की ऊषा देवी की उम्र 45 साल थी और वह लखनऊ हाईकोर्ट की ऑडिट शाखा में काम करती थी. उनकी हत्या उनके ही घर में कर दी गई. अब पुलिस ने इस मामले में ऐसा खुलासा किया है, जिसे जान हर कोई चौंक रहा है.

ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News, Lucknow Murder Case, Chinhut woman murder, Semra village crime, woman murdered in Lucknow, throat slit murder in Lucknow, Chinhut police station, Lucknow News, UP News
UP News
social share
google news

UP News: लखनऊ में हाईकोर्ट की ऑडिट शाखा में कार्यरत 45 वर्षीय ऊषा सिंह का शव उनके घर पर मिला. गला रेतकर बेहद ही निर्मम तरीके से उनकी हत्या की गई थी. इस हत्याकांड को शनिवार देर रात अंजाम दिया गया. सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली और पुलिस मामले की जांच में जुटी. अब इस मामले में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है, जिससे हड़कंप मच गया है. दरअसल पुलिस ने मृतका की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को ही पकड़ लिया है. दोनों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

दरअसल ऊषा देवी की नाबालिग बेटी का अफेयर मुस्लिम नाबालिग युवक से चल रहा था. मगर इस रिश्ते का ऊषा देवी द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था. ऐसे में बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या की साजिश रच डाली. नाबालिग युवती ने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर महिला को मौत के घाट उतार डाला.

रिश्ते का विरोध करती थी मां

ये पूरा मामला राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र से सामने आया है. जैसे ही हत्याकांड की जानकारी मिली, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की जांच के दौरान पुलिस का शव मृतक की नाबालिग बेटी पर गया और यहां से ये पूरा सनसनीखेज मामला खुलता चला गया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: आरती ने नदी में छलांग लगाई तो गाजियाबाद के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर उसे बचाने कूदे, जिंदा सिर्फ महिला ही आई

2024 में प्रेमी के साथ युवती भाग चुकी है

दरअसल मृतका के भाई ने पूरे मामले को लेकर सनसनीखेज बात पुलिस को बताई. उसने बताया कि उसकी भांजी का मोहल्ले के ही मुस्लिम युवक के साथ अफेयर चल रहा है. साल 2024 में ये दोनों भाग भी चुके हैं. इसकी शिकायत भी ऊषा ने दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया था.

मृतका के भाई ने बताया, भांजी के वापस आने के बाद ऊषा बेटी पर सख्त नजर रखती थी. उसने बेटी के मिलने-जुलने पर भी पाबंदी लगा दी थी. वह बेटी को युवक से नहीं मिलने देती थी. इसको लेकर युवक काफी भड़का हुआ था. युवक ऊषा को जान से मारने की भी धमकी दे चुका था. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मृतका की बेटी युवक से ही शादी करना चाहती थी. ऐसे मे ं बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को ही रास्ते से हटाने की योजना बना डाली.

ये भी पढ़ें:  मेरठ में दारोगा धर्मेंद्र ने बुजुर्ग वकील उदयभान संग अभद्रता की, हुआ ऐसा एक्शन, बदतमीजी करने से पहले 100 बार सोचेंगे

प्रेमी आया और प्रेमिका के साथ मिल ऊषा को मार डाला

जांच में सामने आया है कि रात के समय आरोपी युवक गुस्से में ऊषा के घर आया. इस दौरान उसने महिला की बेटी के साथ मिल महिला का गला रेत दिया. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. मृतका के भाई रवि का कहना है कि घटना के बाद उसकी भांजी का उसके पास फोन आया और उसने बताया कि मां की हत्या हो गई है. जब वह मौके पर गया तो शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और चारों तरफ खून ही खून था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अपनी मां की हत्या में बेटी ने भी प्रेमी युवक का पूरा साथ दिया है. 

पुलिस ने की कार्रवाई

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी को बाल सुधार गृह भेज दिया है. मृतका के भाई की तहरीर पर मृतका की बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

    follow whatsapp