लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ पुलिस ने हिरासत से छोड़ा हत्या का आरोपी... गुस्साई भीड़ ने थाने पर फेंक दिए पत्थर, कई पुलिसकर्मी घायल

आशीष श्रीवास्तव

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गेस्ट हाउस में युवक की मौत के मामले में आरोपी को छोड़ने से नाराज भीड़ ने थाने पर धावा बोल दिया. हमले में दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शनिवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब भीड़ ने थाने पर धावा बोल दिया. बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी को छोड़ने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और थाने पर हमला कर दिया. इस हमले में दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए.

थाने पर किया भीड़ ने हमला

घटना उस समय हुई जब पुलिस ने हिरासत में लिए गए एक आरोपी को थाने से छोड़ दिया. आरोपी की रिहाई की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया. देखते ही देखते भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई और पथराव शुरू हो गया. लोगों ने थाने पर हमला कर दिया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया. 

हमले में लगभग दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस ने किसी तरह हालात संभाले और भीड़ को तितर-बितर किया. 

यह भी पढ़ें...

गेस्ट हाउस में युवक की मौत से भड़का विवाद

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला उस युवक की मौत से जुड़ा है जिसकी लाश हाल ही में एक गेस्ट हाउस में मिली थी. युवक की मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. इसी बात से गुस्साई भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया. 

कई लोगों को लिया हिरासत में

हालात बिगड़ने पर आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने उन लोगों को हिरासत में लिया है जिन्होंने थाने पर हमला किया और पुलिसकर्मियों पर हमला करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जांच में जुटी पुलिस

हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल थाने के बाहर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

यह भी पढ़ें: बागपत में सीनियर IAS अफसर का पिता महिला संग आपत्तिजनक हालत में मिला! पकड़े जाने पर करने लगा ये काम

    follow whatsapp