लेटेस्ट न्यूज़

मंदिर अपवित्र करने का आरोप लगा दलित बीमार बुजुर्ग रामपाल से चटवाई पेशाब! लखनऊ में अमानवीयता की पराकाष्ठा

आशीष श्रीवास्तव

लखनऊ के काकोरी स्थित शीतला माता मंदिर में एक रामपाल नाम के दलित बुजुर्ग ने स्वामीकांत उर्फ पम्मू नाम के एक व्यक्ति पर पेशाब चटवाने का आरोप लगाया है. इस दौरान आरोपी द्वारा जातिसूचक गालियां देने और मारपीट करने का भी आरोप लगा है. 

ADVERTISEMENT

Lucknow News
Lucknow News
social share

लखनऊ के काकोरी कस्बे के शीतला माता मंदिर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां मंदिर परिसर में बैठे एक बीमार दलित बुजुर्ग रामपाल के साथ स्वामीकांत उर्फ पम्मू नाम के व्यक्ति ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल, बुजुर्ग रामपाल जब शीतला माता मंदिर में बैठे थे तब खराब तबीयत के कारण उनसे गलती से मंदिर परिसर में पेशाब हो गई. आरोप है कि इससे नाराज होकर स्वामीकांत उर्फ पम्मू ने बुजुर्ग रामपाल से 'मंदिर की शुद्धि' के नाम पर पेशाब चटवाई और फिर मंदिर परिसर को पानी से धुलवाया. इस मामले को लेकर एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें...