सलमान बनते हैं श्रीराम तो लक्ष्मण का रोल निभाते हैं साहिल खान…लखनऊ की इस रामलीला की कहानी गजब है
UP News: लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में रामलीला का मंचन किया जाता है. ये रामलीला दूसरी रामलीलाओं से अलग है, क्योंकि यहां मुस्लिम समुदाय के लोग अभिनय करते हैं. ये परम्परा 1972 से लगातार जारी है.
ADVERTISEMENT

Lucknow
UP News: आज देश में दशहरा मनाया जा रहा है. देश में इसको लेकर जगह-जगह रामलीलाओं का मंचन हो रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब में मशहूर रामलीला का मंचन भी हो रहा है. यहां सलमान ख़ान, साहिल ख़ान और साबिर ख़ान जैसे मुस्लिम समुदाय के लोग रामलीला में अलग-अलग भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं. यहां पर रामलीला की ये परंपरा पिछले 52 सालों से लगातार जारी है. गांव के मुस्लिम लोग रामलीला में मंचन करते हैं.









