अस्पताल में बेटे के जन्म के बाद वहीं पिता की भी हुई मौत, लखनऊ से आया बेहद दुखद मामला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से काफी दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां अस्पताल में एक महिला ने बेटे को जन्म दिया. दूसरी तरफ महिला के पति की लाश भी उसी अस्पताल में रात भर रखी रही.
ADVERTISEMENT

सांकेतिक फोटो
Lucknow News: लखनऊ में एक परिवार को बच्चे के जन्म का इंतजार था. परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी आस लगा रहे थे कि बेटा या बेटी जो भी हो, वह स्वस्थ हो. होने वाले पिता भी अस्पताल में मौजूद थे और भगवान से सब कुछ अच्छा होने की कामना कर रहे थे. मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था. फिर इस अस्पताल में जो हुआ, उसने परिवार में तो कोहराम मचाया ही बल्कि अस्पताल कर्मियों को भी बुरी तरह से सन्न करके रख दिया.









