उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 सितंबर की रात से हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों के लिए निर्देश/परामर्श जारी किए हैं. इसके तहत लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा जिलाधिकारी की ओर से कहा गया है:
– भीड़भाड़ वाले/ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
– खुले सीवर, बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें.
लोगों के लिए सिविक समस्या जैसे- जलभराव, वृक्षपातन आदि की स्थिति में नगर निगम हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से लखनऊ के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. ऐसे में यहां जनजवीन प्रभावित हुआ है. गोमती नगर, हजरतगंज, ठाकुरगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर जैसी जगहों पर बारिश होने से पानी घरों तक पहुंच गया है.
ऐसी स्थिति में नगर निगम की ओर से 48 पंपिंग स्टेशन चालू करके पानी को पंप करके बाहर निकाला जा रहा है. इसके साथ-साथ गोमती बैराज के गेट भी खोल दिए गए हैं, जिससे पानी का भराव ना हो सके और गोमती का पानी आराम से आगे जा सके.
इस बीच, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने भी लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें. शहर में कहीं सड़क धंस गई है, तो कहीं पेड़ गिर गए हैं. इस वजह से ट्रैफिक सिस्टम भी प्रभावित हुआ है. हालांकि पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीमें लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई हैं.