लेटेस्ट न्यूज़

नेहा सिंह राठौर पहुंच गईं लखनऊ के हजरतगंज थाने! वहां उनके साथ क्या-क्या हुआ सब जानिए

सुषमा पांडेय

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर हजरतगंज थाने पहुंचीं लेकिन उनका बयान अभी दर्ज नहीं हुआ. पहलगाम अटैक को लेकर उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर दर्ज एफआईआर ने फैंस में गुस्सा भड़का दिया और सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का नाम इन दिनों सोशल मीडिया और खबरों में छाया हुआ है. उनकी हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें लखनऊ के हजरतगंज थाने की हैं, जहां बीती रात नेहा सिंह राठौर अपने पति के साथ पहुंची थीं. इन तस्वीरों में नेहा मुस्कुराती हुई और अपने फैंस के लिए हाथ हिलाकर संदेश देती नजर आईं. इन तस्वीरों ने उनके फैंस में जोश और गुस्सा दोनों पैदा दिया है. सोशल मीडिया पर उनके समर्थक सरकार और पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि पहलगाम हमले के संबंध में नेहा के सोशल मीडिया पोस्ट के चलते उनपर FIR दर्ज की गई थी. उनके पोस्ट में उन्होंने आतंकी हमले और सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, जिसे पुलिस और कुछ लोगों ने संवेदनशील मानते हुए आपत्तिजनक बताया था.

यह भी पढ़ें...