उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवती के साथ फ्रॉड होने का मामला सामने आया है. दरअसल, लखनऊ के गोमती नगर इलाके की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि एड शूट के बहाने उसे बनारस ले जाकर उसका न्यूड वीडियो शूट कर दिया गया. इस मामले में पीड़िता ने 2 युवक और 1 युवती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
गोमती नगर इलाके की रहने वाली पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि वह पार्ट टाइम मॉडलिंग करती है. पीड़िता के मुताबिक, मॉडलिंग के सिलसिले में उसकी पहचान रेहान नामक युवक से हुई जिसने उसे आयुष मिश्रा नामक युवक से मिलवाया. इसके बाद आयुष के कहने पर वह ऐड शूट के लिए बनारस चली गई. पीड़िता का आरोप है कि बनारस में आयुष, एक युवती और 2 अन्य लोगों ने जबरदस्ती उसका न्यूड वीडियो शूट किया और कुछ कागजों पर साइन भी करवाए.
पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो के आने की जानकारी मिलने के बाद उसने आयुष और आरोपी युवती से वीडियो डिलीट करने का आग्रह किया, जिसके एवज में उन्होंने 2 लाख रुपए मांगे.
युवती ने इस मामले में पुलिस से उक्त वीडियो डिलीट करवाने की मांग के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
लखनऊ के युवक पर मुंबई में रहने वाली युवती से रेप का आरोप, ‘इंस्टाग्राम पर हुई थी मुलाकात’