लखनऊ

लखनऊ: मां ने मोबाइल गेम खेलने से किया मना तो 10 साल के बच्चे ने जीवन ही कर लिया खत्म?

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 10 साल के मासूम ने कथित आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया, क्योंकि उसकी मां ने उसे वीडियो गेम खेलने से मना कर दिया था. इस बात से नाराज मासूम ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. 10 साल के मासूम की आत्महत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई.

मोबाइल गेम खेलने की थी आदत

मिली जानकारी के मुताबिक, ये हैरत में डालने वाला मामला थाना हुसैनगंज के चितवापुर से सामने आया है. यहां रहने वाली एक महिला अपने पति की मौत के बाद अपने एक बेटे और एक बेटी के साथ अपने पिता के घर रहती हैं. बेटे का नाम आरुष था तो वहीं बेटी की उम्र 12 साल है.

मां के मुताबिक, आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था, जिसकी शिकायत स्कूल से भी आई थी. बेटा दिन भर मोबाइल गेम खेलता रहता था. उसकी इस आदत से वह काफी परेशान थी. इस बात से परेशान होकर उसने अपने बेटी की पिटाई कर दी और उससे मोबाइल ले लिया.

मां ने बताया कि,  “मोबाइल लेने के बाद मैं  बाहर चली गई. इस दौरान बेटे ने बहन विदिशा को कमरे के बाहर भेज दिया. इसके बाद बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.“

इस पूरे मामले पर डीसीपी सेंट्रल जोन अपर्णा रजत कौशिक के बताया, “ बेटे से सुसाइड किया है. मां की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.मां के मुताबिक मोबाइल जायदा खेलता था जिससे मां फटकार लगाती थी.”

लखनऊ: वृद्धा पेंशन नहीं देने पर पोते ने दादी को कुल्हाड़ी से काटा, पिता पर भी किया हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − five =

जानिए UP में कैसे होता है मेयर का चुनाव, कौन डालता है वोट? पीलीभीत: रामनवमी की शोभायात्रा पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, जलजीरा-समोसे से किया स्वागत आधार नंबर ने कर दिया इस लड़की को बेनकाब, सोफिया से नेहा बनकर करती थी ऐसा कांड ‘ये रोड है, ये काम है, ठेकेदार तुम्ही हो?’ गरमाकर विधायक जी ने पैर से खोद दी घटिया सड़क UP में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में बारिश संग पड़ सकते हैं ओले, जानें IMD का अलर्ट CRPF Recruitment: सीआरपीएफ ने निकाली बंपर भर्तियां, 60 हजार तक कमाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई ‘कुंडी मत लगाना’, देखिए और जानिए पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद से क्यों कही ये बात फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर आए ये कांवड़िए और मुलायम सिंह यादव की समाधि पर चढ़ा गए कन्या पूजन करती दिखीं गाजीपुर DM आर्यका अखौरी, मुस्लिम बच्चियां भी हुईं शामिल अब ‘स्वीटी’ सारस की स्टोरी वायरल, जुदा होने के बाद रो रहा सुल्तानपुर का अफरोज सुल्तानपुर में भी सारस वाली कहानी, पर अफरोज को भी उसकी ‘स्वीटी’ से कर दिया जुदा नोएडा में यहां बनेगा 40 हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम, IPL भी खेला जाएगा चॉल में रहने वाली आकांक्षा दुबे धीरे धीरे बना रही थीं ‘भौकाल’, पुराने साथी ने खोले कई राज बांदा के कालिंजर, भूरागढ़ किला समेत इन जगहों पर जरूर जाएं, रोचक है इतिहास अयोध्या आना चाहता है यह पाकिस्तानी मुस्लिम, USA में रहकर करता है PM मोदी की बातें अयोध्या में शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए कितना होगा किराया भारतमाला परियोजना के तहत चंदौली में बनेगा एक और 6 लेन नेशनल हाइवे वाराणसी में 644 करोड़ रुपये से बन रहा 3.85 किमी लंबा रोपवे, देखिए खास झलक ‘फांसी दो-फांसी दो’, कोर्ट के अंदर वकीलों ने लगाए नारे तो देखता रह गया अतीक अहमद आकांक्षा दुबे ने TikTok से की थी करियर की शुरुआत, ऐसे बनीं भोजपुरी स्टार