वीडियो: जब फूट-फूटकर रोने लगीं नसीम सोलंकी तो शिवपाल यादव ने संभाली माइक और किया ये ऐलान

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

सीसामऊ उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी नसीम सोलंकी जनसंपर्क करते हुए भावुक हो गई. जनसभा में वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में नसीम ने जेल में बंद अपने पति इरफान सोलंकी को याद किया और फफक-फफक कर रोने लगी।

social share
google news

Sisamau Vidhan Sabha by poll: सीसामऊ उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी नसीम सोलंकी जनसंपर्क करते हुए भावुक हो गई. जनसभा में वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल यादव की मौजूदगी में नसीम ने जेल में बंद अपने पति इरफान सोलंकी को याद किया और फफक-फफक कर रोने लगीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की, "अब छुड़वा दो विधायक जी को जेल से. हम थक गए हैं. बस ये आखिरी लड़ाई है. वोट की अपील करती हूं और दुआओं की भी." 

ADVERTISEMENT

इस बीच शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रशासकीय अधिकारियों से डरने की जरूरत नहीं है. दो दिन पहले जैसे चुनाव खत्म हो, कोई भी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता पुलिस की पकड़ में नहीं आएगा. शिवपाल ने निर्देश दिया, "घर पर अगर पुलिस आए, तो उनसे मिलना मत. कोई पकड़ में नहीं आए और 20 तारीख को 4 बजे पोलिंग स्थल पर जाना. ये धमकियां देंगे, लेकिन डरना नहीं. जो भी पुलिस अधिकारी आपका नाम लिखे, उनका नाम लिख लें और मुझे भेजें. हम उन लोगों को ढूंढेंगे, जिन्होंने परेशान किया है." 

आपको बता दें कि सीसामऊ सीट पर 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी. बाद में इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी हुई और सजा मिलने की वजह से उनकी सदस्यता चली गई. इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है. शिवपाल ने सपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया, "बहुत जल्दी जेल के फाटक फूटेंगे और इरफान सोलंकी जेल से छूटेंगे."  इस उपचुनाव में नसीम सोलंकी प्रत्याशी के तौर पर सपा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और पार्टी का लक्ष्य है कि सीसामऊ सीट पर उनका विजय ध्वज फहराए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT