अचानक स्कूल में हिजाब पहनकर आने लगी मुस्लिम छात्राएं, प्रिंसिपल ने टोका तो…., कानपुर में विवाद

रंजय सिंह

UP News: कानपुर के एक इंटर कॉलेज में कुछ मुस्लिम छात्राएं अचानक हिजाब पहनकर स्कूल में पहुंच गईं. तब शिक्षकों ने उन्हें टोका और कहा कि वह हिजाब पहन कर स्कूल नहीं आ सकती. जानिए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Kanpur
Kanpur
social share
google news

UP News: स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद अब कानपुर से भी सामने आ गया है. यहां बिल्हौर इंटर कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल यहां अचानक मुस्लिम समुदाय की छात्राएं हिजाब पहनकर स्कूल आने लगी. इससे पहले तक वह सभी स्कूली ड्रेस में ही आती थीं. मगर अचानक से मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर आने लगी.

हिजाब में छात्राओं को आते देख शिक्षकों ने छात्राओं को रोका और कहा कि वह हिजाब पहनकर नहीं बल्कि स्कूली ड्रेस में ही स्कूल और क्लास आए. बताया जा रहा है कि शिक्षकों की बात सुनकर छात्राओं ने साफ कर दिया कि वह तो हिजाब पहनकर ही स्कूल में आएंगी. चाहे तो उन्हें स्कूल से हटा दीजिए. 

प्रिंसिपल के पास पहुंचा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, ये मामला स्कूल प्रिंसिपल के पास भी पहुंचा. प्रिंसिपल सुधीर यादव ने छात्राओं के परिजनों को बुलाया. प्रिंसिपल ने साफ कर दिया कि स्कूल में सिर्फ स्कूल ड्रेस ही पहनकर आने का नियम है. क्लास में सभी लड़कियां एक ही ड्रेस में स्कूल आएगी. प्रिंसिपल ने छात्राओं के परिजनों से कहा कि स्कूल में अलग से ड्रेस पहनकर आने का कोई भी नियम नहीं है.

यह भी पढ़ें...

प्रिंसिपल सुधीर यादव ने कहा कि छात्राएं अचानक हिजाब पहनकर स्कूल में आने लगी. इससे पहले वह स्कूली ड्रेस में आती थी. परिजनों से बात की गई है. परिजन मान गएए हैं. इस मामले में एसडीएम ने कहा है कि इस मामले में अभी तक किसी भी तरफ से कोई शिकायत नहीं आई है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

बता दें कि स्कूलों में हिजाब को लेकर लगातार विवाद सामने आते रहते हैं. कुछ समय पहले कर्नाटक में इसको लेकर भारी हंगामा हुआ था, जिसकी चर्चा देश भर में हुई थी. स्कूलों में हिजाब को लेकर हुए विवादों के मामले समय-समय पर उत्तर प्रदेश से भी सामने आते ही रहते हैं.

    follow whatsapp