पीयूष जैन के घर में बना तहखाना आपने देखा क्या? कैश, गोल्ड बार संग करोड़ों का चंदन तेल मिला

नीरज श्रीवास्तव

कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर चल रही जीएसटी इंटेलिजेंस की छापामारी लगातार सुर्खियों में बनी हुई…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

कर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर चल रही जीएसटी इंटेलिजेंस की छापामारी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.

कानपुर के बाद पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर में बनें तहखानों ने नोटों की गड्डियां और सोने की ईंटें उगली हैं.

यह भी पढ़ें...

पीटीआई-भाषा के अनुसार, पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की गई है.

बता दें कि पुरानी गाड़ियों से चलने वाले पीयूष जैन के कब्जे से 23 किलो गोल्ड बार और करीब 6 करोड़ रुपये का चंदन का तेल भी बरामद किया गया है.

जीएसटी की प्रेस रिलीज के मुताबिक, पीयूष जैन ने माना है कि बरामद की गई बेहिसाब नकदी उनकी है, जो उन्होंने बिना जीएसटी चुकाए जमा की थी.

आपको बता दें कि अदालत ने पीयूष जैन को 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है.

    follow whatsapp