कानपुर में एक्सप्रेसवे पर जबर्दस्त हादसा, गोंडा जा रही बस को पीछे से दूसरी Bus ने मारी टक्कर, खौफनाक तस्वीरें सामने आईं
UP News: कानपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत में 25 लोग घायल हुए. रेस्क्यू में जुटी पुलिस.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी के कानपुर जिले में सोमवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दो बसों की जबरदस्त भिडंत हो गई. दिल्ली से गोंडा जा रही एक प्राइवेट बस को पीछे से तेज रफ्तार दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सामने वाली बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. मौके पर चीख-पुकार मच गई, बस में फंसे यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
हादसे की वजह बनी ड्राइवर को झपकी
यह दुर्घटना कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक बस का ड्राइवर नींद में झपकी ले बैठा. उसकी बस सामने जा रही गोंडा जा रही स्लीपर बस से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि सामने वाली बस पलट गई और उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
25 घायल, गंभीर को हैलट अस्पताल में भर्ती
हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को बिल्हौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा. जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है. बसों को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया.
यह भी पढ़ें...

घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
टक्कर के बाद बस के पलटने से भीतर फंसे यात्रियों की हालत खराब हो गई. उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया कि अचानक क्या हो गया. चीख-पुकार और टूटे कांचों के बीच लोगों को बाहर निकालने का काम पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर किया.

लखनऊ में भी हुआ था बड़ा हादसा, बस में लगी थी आग
बता दें कि इससे पहले 15 मई को लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में भी एक दर्दनाक बस हादसा सामने आया था. किसान पथ पर बिहार से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में आग लग गई थी. हादसे में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से झुलस गए थे. इस हादसे में ड्राइवर हादसे के समय बस रोकने के बजाय उसे एक किलोमीटर तक दौड़ाता रहा और फिर शीशा तोड़कर मौके से फरार हो गया था. इस दुर्घटना ने पूरे प्रदेश में बस सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए थे.
सवालों के घेरे में बस संचालन व्यवस्था
लगातार हो रहे ऐसे हादसे यात्रियों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. तेज रफ्तार, नींद में वाहन चलाना, ओवरलोडिंग और प्राइवेट बसों की लापरवाह संचालन प्रणाली आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है. सवाल ये भी है कि बस ऑपरेटर्स पर समय पर कार्रवाई क्यों नहीं होती?