कानपुर में छात्र की हत्या से 3-4 दिन पहले ही टीचर रचिता ने खरीद ली थी रस्सी, साथ ही किया था ये काम
कानपुर में कपड़ा व्यापारी के 17 साल के बेटे कुशाग्र की हत्या मामले में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बता दें कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों द्वारा फिरौती पत्र दिया गया था.
ADVERTISEMENT

Kanpur News: कानपुर में कपड़ा व्यापारी के 17 साल के बेटे कुशाग्र की हत्या मामले में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बता दें कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों द्वारा फिरौती पत्र दिया गया था. इस फिरौती पत्र में 30 लाख रुपये की मांग और इसमें एक जगह ‘अल्लाह हू अकबर’ लिखा था, ताकि पुलिस केस में उलझ जाए. वहीं, अब पुलिस जांच में नई बात यह सामने आई है कि आरोपी महिला टीचर रचिता के बॉयफ्रेंड प्रभात ने कुशाग्र की हत्या के इरादे से 3-4 दिन पहले ही रस्सी खरीद ली थी. वह कुशाग्र के आने-जाने के रास्तों की रेकी भी कर रहा था. इसके बाद कुशाग्र की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी.









