जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए हंस रहे थे BJP विधायक? दावा- किसी ने एडिट कर दी तस्वीर

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्यकर्मियों की मौत ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. पूरे देश में तमिलनाडु हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस बीच यूपी के कानपुर की एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी तंज कसा जा रहा है.

दरअसल, यह तस्वीर कानपुर (देहात) की भोगनीपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक विनोद कटियार की बताई जा रही है. बता दें कि जनरल रावत समेत अन्य शहीदों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक कटियार कथित तौर पर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, विधायक ने मामले में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि किसी ने उनकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की है.

इस मामले में यूपी कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए शुक्रवार को एक ट्वीट किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी कांग्रेस ने कहा, “भाजपाईयों की श्रृद्धांजलि सभा. ये हमेशा शहीदों का अपमान करते हैं.”

वहीं, पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा, “कल नशेड़ी पत्रकार की श्रद्धांजलि देखी. आज कानपुर के BJP विधायक विनोद कटियार की खिलखिलाती श्रद्धांजली देख लो.”

मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक ने अपनी प्रतिकिया दी. बीजेपी विधायक ने अपनी ओर से जारी सफाई में कहा कि किसी ने उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है. वहीं, इस मामले में विधायक कटियार ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज भी करा दिया है.

ADVERTISEMENT

एफआईआर में विधायक ने लिखा,

“…प्रथम सीडीएस विपिन रावत जी के आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रेलवे ग्राउंड पुखराया में श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया था. उसी सभा में उपस्थित होकर मैंने भी अपनी संवेदना व्यक्त की थी. उक्त समय कुछ अराजकतत्वों द्वारा इस संवेदनशील घड़ी में तकनीकी माध्यम (फेस ऐप) से मेरी हंसते हुए फोटो को फेसबुक पर डालकर दुख की इस घड़ी में अपराध का कार्य किया गया है, जबकि मेरे द्वारा ऐसी कोई घटना नही कि गई. कृपया इसकी प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर उक्त सभी साजिशकर्ताओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में दंडात्मक करवाई करने का कष्ट करें, ताकि भविष्य में ऐसे कृत्यों की पुनरावर्ती न हो.”

विनोद कटियार

इसके अलावा विधायक ने एक बयान जारी करते हुए कहा था, “सीडीएस रावत जी की श्रद्धांजलि सभा का एक चित्र वायरल किया गया है और मेरी फोटो को हंसते हुए दिखाया गया है. वास्तविक रूप से ऐसी कोई घटना घटी ही नहीं थी. हमारे फोटो के साथ छेड़छाड़ कर फेस ऐप द्वारा हंसता हुआ दिखाया गया है. जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उनके खिलाफ मैंने एफआईआर दर्ज कराई है.”

ADVERTISEMENT

हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS जनरल बिपिन रावत का निधन, CM योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुख

follow whatsapp

ADVERTISEMENT