लेटेस्ट न्यूज़

पत्नी ने लगाए पति और ननद के रिश्ते पर सनसनीखेज आरोप, आगे की कहानी हैरान करेगी

भाई और बहन का रिश्ता पवित्र माना जाता है. ये रिश्ता अपनेपन और भरोसे का होता है. मगर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पत्नी ने ही अपने पति और उसकी बहन यानी अपनी ननद के रिश्ते पर ही सवाल उठा दिए. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति का अपनी बहन के साथ नजदीकी संबंध है.

ADVERTISEMENT

Gorakhpur News
Gorakhpur News
social share
google news

Up News- भाई और बहन का रिश्ता पवित्र माना जाता है. ये रिश्ता अपनेपन और भरोसे का होता है. मगर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पत्नी ने ही अपने पति और उसकी बहन यानी अपनी ननद के रिश्ते पर ही सवाल उठा दिए. 

पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति का अपनी बहन के साथ नजदीकी संबंध है. इस रिश्ते की वजह से पति अक्सर उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता है. पत्नी के सनसनीखेज आरोप को जानकर पुलिस भी सन्न रह गई. मगर फिर इस मामले में अलग कहानी सामने आ गई.

फिर ये पता चला

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने तुरंत महिला के पति को थाने पर बुलवाया. पति पहले आने से आनाकानी करने लगा तो पुलिस ने सख्ती दिखाई. फिर पति थाने आ गया. मगर फिर मामला ही उल्टा हो गया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल पति और पत्नी के बीच रील बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालती है.  उसके दोस्त और रिश्तेदार उसका मजाक उड़ाते हैं, इसलिए वह अपनी पत्नी से अब छुटकारा चाहता है. पति ने ये भी बताया कि पत्नी ने अब बकायदा ब्लॉग बना दिया है. अब उसके दोस्त और रिश्तेदार उसे इसको लेकर परेशान करने लगे हैं. 

पति ने कहा कि अब वो दोनों साथ नहीं रह सकते, लेकिन पुलिस ने दो छोटे बच्चों का हवाला देते हुए दोनों को समझा बुझा कर थाने से वापस भेज दिया है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया, दोनों को अपना रिश्ता ठीक करने की समझाइश की गई है. इसके बाद शिकायत आई तो करवाई की जाएगी. अब दोनों साथ हैं.

    follow whatsapp