नोएडा का यश सिंह कांवड़ लेकर गया था हरिद्वार, वहां की पुलिस ने उसका ऐसा हाल क्यों कर दिया?
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर हंगामा और पथराव करने के आरोप में नोएडा के यश सिंह समेत चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया. हर की पौड़ी के पास दुकान में तोड़फोड़ करने वाले भी पकड़े गए. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Kanwar yatra news
सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तोड़फोड़ और हंगामा करने के आरोप में चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें नोएडा के सेक्टर 73 का रहने वाला एक युवक यश सिंह भी शामिल है जिसे पुलिस ने बवाल के बाद हिरासत में लिया.









