नोएडा का यश सिंह कांवड़ लेकर गया था हरिद्वार, वहां की पुलिस ने उसका ऐसा हाल क्यों कर दिया?

यूपी तक

कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर हंगामा और पथराव करने के आरोप में नोएडा के यश सिंह समेत चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया. हर की पौड़ी के पास दुकान में तोड़फोड़ करने वाले भी पकड़े गए. जानिए पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Kanwar yatra news
Kanwar yatra news
social share
google news

सावन की कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तोड़फोड़ और हंगामा करने के आरोप में चार कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें नोएडा के सेक्टर 73 का रहने वाला एक युवक यश सिंह भी शामिल है जिसे पुलिस ने बवाल के बाद हिरासत में लिया. 

हाईवे पर मामूली बात पर बवाल मचाने का आरोप, पुलिस पर भी पथराव

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह हरिद्वार के बहादराबाद इलाके में दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर रोहलकी फ्लाईओवर के पास कुछ कांवड़ियों ने किसी मामूली बात पर हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि उन्होंने बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक रोक दिया, जिससे हाईवे पर जाम लग गया. सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस सर्किल ऑफिसर अविनाश शर्मा मौके पर पहुंचे और रास्ता जाम कर रहे कांवड़ियों से बात करने की कोशिश की.

कुछ कांवड़ियों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. बात यहीं नहीं रुकी. उन्होंने पुलिसकर्मियों और वहां से गुजर रहे वाहनों पर पथराव भी किया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद हल्के बल का प्रयोग कर कांवड़ियों को तितर-बितर किया गया. पथराव करने के आरोप में दो कांवड़ियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य फरार हो गए.

नोएडा का यश सिंह और मुजफ्फरनगर का अभिषेक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, पथराव के आरोप में गिरफ्तार किए गए कांवड़ियों की पहचान हो गई है. इनमें से एक अभिषेक (21) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली का रहने वाला है, वहीं दूसरा युवक यश सिंह (18) नोएडा के सेक्टर 73 का निवासी है. पुलिस ने नेशनल हाईवे को बाधित करने, पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करने और पथराव करने के आरोप में अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के लिए यूपी के इस जिले में 16 से 23 जुलाई तक स्कूल कॉलेज बंद, बाकी शहरों का हाल जानिए

हर की पौड़ी के पास दुकान में तोड़फोड़, दो और कांवड़िये पकड़े गए

एक दूसरी घटना में पुलिस ने हर की पौड़ी के पास शिव विश्राम गृह के पास एक दुकान में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आने के बाद दो और कांवड़ियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चश्मा खरीदने को लेकर हुए एक छोटे से विवाद के बाद दुकान में तोड़फोड़ की थी.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि कांवड़िये दुकान में रखे चश्मों को डंडों से तोड़ रहे थे. टूटे हुए कांच सड़क पर भी बिखरे हुए थे. इन आरोपियों की पहचान हरियाणा के फतेहाबाद निवासी मुकेश उर्फ झंडू (34) और मुकेश उर्फ काना (20) के रूप में हुई है.

    follow whatsapp