कांवड़ यात्रा के लिए यूपी के इस जिले में 16 से 23 जुलाई तक स्कूल कॉलेज बंद, बाकी शहरों का हाल जानिए

संदीप सैनी

Muzaffarnagar School Closed: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा के कारण 16 से 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. डीएम उमेश मिश्रा के आदेश के बाद 8 दिन की जिले में छुट्टी घोषित हुईं.

ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar School Closed News
Muzaffarnagar School Closed News (Representative Image))
social share
google news

Muzaffarnagar School Closed: कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रशासन अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. यह छुट्टियां  कांवड़ियों की आवाजाही और रूट डायवर्जन के कारण उत्पन्न होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घोषित हुई हैं. 

डीएम के आदेश पर 8 दिन की छुट्टी

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर जिले में सभी स्कूल और कॉलेजों को 16 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक कुल 8 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. यह निर्णय कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों और कॉलेजों को देखते हुए लिया गया है. बता दें कि कांवड़ियों की भारी संख्या के कारण मुख्य मार्गों को बंद कर दिया जाता है या रुट डायवर्जन होता है. ऐसे में  छात्रों और शिक्षकों को आवागमन में दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 

यहां नीचे देखें जिला प्रशासन का आदेश

क्या है अन्य शहरों का हाल?

फिलहाल, उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद होने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. यूपी Tak की नजर इस पर बनी हुई है, जैसे ही कोई नई जानकारी आएगी आपको तुरंत अपडेट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को लेकर चंदौली में प्रशासन अलर्ट मोड पर: DM-SP फील्ड में उतरे, सड़क से रेल तक चप्पे-चप्पे पर नजर

    follow whatsapp