लेटेस्ट न्यूज़

गूगल मैप्स ने सुपरटेक ट्विन टावर के गिरने के बाद की पिक्चर की अपडेट, देखें नई और पुरानी तस्वीरें

यूपी तक

Noida Twin Tower News: 'भ्रष्टाचार के प्रतीक' नोएडा के ट्विन टावर को 28 अगस्त, 2022 को जब धराशाई किया गया था, तब इसने पूरे देश की सुर्खियों में जगह बटोरी थी.

ADVERTISEMENT

Noida Twin Tower
Noida Twin Tower
social share

Noida Twin Tower News: 'भ्रष्टाचार के प्रतीक' नोएडा के ट्विन टावर को 28 अगस्त, 2022 को जब धराशाई किया गया था, तब इसने पूरे देश की सुर्खियों में जगह बटोरी थी. मालूम हो कि महज 12 सेकेंड के अंदर ही 3700 किलोग्राम बारूद ने इन दोनों इमारतों को ध्वस्त कर दिया था. बता दें कि ट्विन टावर को गिराने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, लोगों के मन में यह जिज्ञासा है कि जिस जगह ट्विन टावर मौजूद था, वहां गूगल मैप्स पर पहले और अब कैसी तस्वीर दिखती है. बता दें कि यूपी Tak ने पहले और मौजूदा वक्त की तस्वीरें खोज ली हैं, जिन्हें आप खबर में आगे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें...