बेकार नहीं जाएगा ट्विन टावर का मलबा, बनाई जाएंगी टाइल्स, जानें कैसे किया जाएगा रीसाइकल
Twin Tower Update: नोएडा के ट्विन टावर को विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया गया है. इसके बाद यहां बने मलबे के पहाड़ को हटाना…
ADVERTISEMENT

Twin Tower Update: नोएडा के ट्विन टावर को विस्फोट के जरिए ध्वस्त कर दिया गया है. इसके बाद यहां बने मलबे के पहाड़ को हटाना सबसे बड़ी चुनौती है, जरा सी लापरवाही, बड़े प्रदूषण की वजह बन सकती है. मलबे के इस पहाड़ को प्रदूषण मुक्त तरीके से कैसे रीसाइकल किया जाएगा, आइए जानते हैं.









