सीएम योगी का अयोध्या और दिगंबर अखाड़े से है खास रिश्ता, रामनगरी को मानते हैं दूसरा घर

बनबीर सिंह

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि परिसर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज अयोध्या (Ayodhya) दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर निर्माण कार्य भी देखा और विकास कार्यों का जायजा लिया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महंत रामचंद्र परमहंस की पुण्यतिथि के मौके पर दिगंबर अखाड़ा पहुंचे. पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वो भावुक भी हो गए. बताते चलें कि सीएम का अयोध्या के दिगंबर अखाड़े से अटूट रिश्ता रहा है.

इसकी सबसे बड़ी वजह दिगंबर अखाड़े के महंत और राम मंदिर आंदोलन में शलाका पुरुष के रूप में जाने जाने वाले रामचंद्र परमहंस व उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ के बीच का मित्रता का रिश्ता भी है. इसीलिए राम मंदिर आंदोलन के समय गोरक्ष पीठाधीश्वर अवैद्यनाथ अयोध्या आते थे तो एक ही जगह रुकते थे और वो था दिगंबर अखाड़ा.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी का दिगंबर अखाड़े से है खास रिश्ता

अयोध्या और दिगंबर अखाड़े के रिश्ते महज अवैद्यनाथ तक ही नहीं बल्कि उनके गुरु दिग्विजयनाथ के समय से हैं. अपने गुरु के साथ योगी बालकाल से अयोध्या और दिगंबर अखाड़ा आते रहे हैं. यूं तो योगी आदित्यनाथ के गुरु हों या बाबा गुरु सभी का अयोध्या से गहरा नाता रहा. मगर, लेकिन राम मंदिर आंदोलन ने रिश्तों को नया आयाम दिया. आंदोलन के दौरान योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ का अयोध्या में आना-जाना काफी रहा. इस दौरान वो जब यहां आए तो दिगंबर अखाड़े को ही अपना ठिकाना बनाया. यही कारण रहा कि दिगंबर अखाड़े के महंत रामचंद्र परमहंस से उनकी निकटता बढ़ती चली गई.

लगभग तीन दशक पहले मंदिर आंदोलन का चरम उत्कर्ष, उसके बाद भी यह सिलसिला रुका नहीं और अयोध्या में आंदोलन की गर्मी महसूस की जाती रही. इसके बाद दिगंबर अखाड़ा के महंत रामचंद्र परमहंस का देहावसान और आंदोलन के शिथिलता समेत कई ऐसे कारण रहे, जिसके कारण महंत अवैद्यनाथ और योगी आदित्यनाथ का अयोध्या और दिगंबर अखाड़ा आना कम हो गया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बन गए और लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हैं. अयोध्या के प्रति उनका जो लगाव है, वह अक्सर सामने आता रहता है.

रामनगरी को मानते हैं दूसरा घर

हाल के अयोध्या दौरे में योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा था कि किसी एक शहर में जितनी परियोजन किसी एक शहर में जितनी परियोजनाएं और विकास के कार्य चल रहे हैं, उतना यूपी के किसी जिले में नहीं हो रहा है. कई मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या गोरखपुर के बाद उनका दूसरा घर है. इसके पीछे की अपनी ही अलग कहानी है. गोरक्ष पीठ से अयोध्या का रिश्ता और श्री राम मंदिर से लगाव योगी को बरबस ही अयोध्या खींच लाता है.

    follow whatsapp