लेटेस्ट न्यूज़

कौन हैं आगरा के DM अरविंद मल्लप्पा बांगरी जिन्होंने ऊटंगन नदी रेस्क्यू ऑपरेशन में झोंकी पूरी ताकत?

यूपी तक

आगरा की ऊटंगन नदी में 12 शवों को निकालने वाले छह दिन लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले DM अरविंद मल्लप्पा बांगरी चर्चा में हैं. ये है DM बांगरी की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

IAS Aravind Mallappa Bangari
IAS Aravind Mallappa Bangari
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की ऊटंगन नदी में चला छह दिन लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार पूरा हो चुका है. बीते गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 13 लोगों में से 12 शवों को बरामद किया जा चुका है. ऑपरेशन में एक युवक को ही सुरक्षित बचाया जा सका था. डीएम ने बताया कि इस कठिन ऑपरेशन में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों की टीमें शामिल थीं. इस पूरे ऑपरेशन के दौरान दिन-रात एक करने वाले आगरा के जिलाधिकारी (DM) अरविंद मल्लप्पा बांगरी की काफी चर्चा है. आइए खबर में आगे जानते हैं कौन हैं आईएएस अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बांगरी?

DM अरविंद मल्लप्पा बांगरी की ये है कहानी

अरविंद मल्लप्पा बांगरी मूल रूप से कर्नाटक के गडग जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 30 मार्च 1981 को हुआ था. बांगरी ने धारवाड़ से ग्रेजुएशन करने के बाद एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन (M.Sc.) किया. 2010 की यूपीएससी परीक्षा में अरविंद मल्लप्पा बांगरी ने 83वीं रैंक हासिल की थी. उन्होंने 29 अगस्त 2011 को मसूरी एकेडमी में आईएएस ट्रेनिंग जॉइन की. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, उन्हें 28 मई 2012 को उत्तर प्रदेश के झांसी में डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के लिए भेजा गया, जहां वे 13 अगस्त 2013 तक रहे. 

यहां नीचे देखें IAS बंगारी की सर्विस डिटेल्स

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp