भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की मॉडल बहन मालती के बारे में ये खबर पता चली क्या आपको?
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बनेंगी बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट. 10 लाख इंस्टा फॉलोअर्स वाली मॉडल-निर्देशक मालती की घर में होगी धमाकेदार एंट्री.
ADVERTISEMENT

Malti Chahar Bigg Boss News: सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन दे रहा है. मगर अब घर का माहौल और भी गरमाने वाला है. इस वक्त घर में 14 सदस्य मौजूद हैं, लेकिन मेकर्स जल्द ही दूसरा वाइल्ड कार्ड सदस्य घर में लाने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी मिली है कि आगरा की रहने वालीं अभिनेत्री और मॉडल मालती चाहर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर घर में एंट्री करेंगी. मालती के बिग बॉस में आने की खबर से उनके प्रशंसक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
कौन हैं मालती चाहर?
मालती चाहर की पहचान केवल मॉडलिंग तक सीमित नहीं है. वह भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं. एक्टिंग-मॉडलिंग के साथ-साथ वह एक निर्देशक भी हैं. उन्होंने 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'सात फेरे अ ड्रीम हाउसवाइफ' का निर्देशन किया था. वह इससे पहले 'जीनियस' (2018) और 'सदा वियाह होया जी' (2022) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. मालती ने साल 2009 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता था और 2014 में वह फेमिना मिस इंडिया की उपविजेता रही थीं. मालती चाहर के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोवर्स हैं.

घर का मौजूदा हाल
24 अगस्त को शुरू हुए इस शो से अब तक तीन सदस्य नतालिया, नगमा मिराजकर और अवेज दरबार एलिमिनेट हो चुके हैं. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट हैं, उनमें अमाल मलिक, नीलम गिरी, नेहल चुडासमा, कुनिका, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और जीशान कादरी शामिल हैं. मालती चाहर की एंट्री से अब देखना होगा कि घर के अंदर की डायनामिक्स पर क्या असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: आगरा में ताजमहल के पास से पकड़े गए 7 शोहदे... जबरन पर्यटकों पर बना रहे थे ये दबाव