आगरा की अटलपुरम योजना में प्लॉट बिक्री को मिली मंजूरी, रेट भी हो गया फिक्स, जानिए किस भाव यहां मिलेगी जमीन
उत्तर प्रदेश में आगरा विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की बिक्री की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. सोमवार को हुई 149वीं बोर्ड बैठक में ककुआ भंडाई में बनने वाली अटलपुरम टाउनशिप की दरों को मंजूरी मिल गई है.
ADVERTISEMENT

Agra Atalpuram township
उत्तर प्रदेश में आगरा विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित अटलपुरम योजना में आवासीय प्लॉट की बिक्री की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. सोमवार को हुई 149वीं बोर्ड बैठक में ककुआ भंडाई में बनने वाली अटलपुरम टाउनशिप की दरों को मंजूरी मिल गई है. अटलपुरम योजना में अब आवासीय प्लॉट की कीमत 29,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है. इस योजना को लेकर लंबे समय से निर्धारित 697 आवासीय प्लॉट के आवंटन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह एक बड़ी खबर है.









