'हम तो संजीव बालियान के भुस भरेंगे'...संगीत सोम के समर्थकों का फूटा गुस्सा! जानें क्या-क्या कहा?
मुजफ्फरनगर के भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संजीव बालियान और सरधना के पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम के बीच आपसी टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
ADVERTISEMENT
मुजफ्फरनगर के भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संजीव बालियान और सरधना के पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम के बीच आपसी टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि संगीत सोम विनाश की राजनीति करते हैं. दूसरी तरफ संगीत सोम का आरोप है कि बालिनायन जातिवाद की सियासत के नेता हैं. इस बीच यूपी Tak ने संगीत सोम के समर्थकों से खास बातचीत की. हमसे बातचीत में एक समर्थक ने कहा, "वहां तो संजीव बालियान के भुस भरा जाएगा. सीधी सी बात है...हम तो संजीव बालियान के भुस भरेंगे." ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखिए और किसने क्या कहा?