लाइव

UP Lok Sabha Election News Live: शिवपाल के बेटे और अपने चचेरे भाई आदित्य के लिए अखिलेश ने कह दी ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Aditya with Akhilesh.
Aditya with Akhilesh.
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: यूपी लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग से फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले पढ़ने और देखने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:49 PM • 02 May 2024

    अपने चचेरे भाई आदित्य के लिए अखिलेश ने कह दी ये बात

    अखिलेश यादव अपने चचेरे भाई और चाचा शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव के लिए जोरदार कैंपेन करते नजर आए हैं. आदित्य के चुनाव प्रचार के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. इस ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है, 'आदित्य मतलब सूरज… बदायूँ में अब नया सूरज उगेगा… विकास का नया सवेरा आयेगा. तरक़्क़ी की नयी रोशनी लाएगा.' आपको बता दें कि आदित्य यादव बदायूं से सपा के प्रत्याशी हैं. पहले यहां से शिवपाल यादव को टिकट दिया गया था. बाद में आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया गया.

     

  • 06:38 PM • 02 May 2024

    करण भूषण का पहला रिएक्शन

    आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने की घोषणा करने के बाद अब करण भूषण की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. यहां क्लिक कर देखिए क्या कहा है...

  • 05:55 PM • 02 May 2024

    पिता बृजभूषण का टिकट बेटे करण को मिला तो ये बोले

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैसरगंज सीट से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. इसपर भाजपा नेता करण भूषण सिंह ने कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्यावाद करना चाहता हूं और कैसरगंज की जनता... समस्त भाई-बहनों को भी धन्यवाद प्रकट करता हूं.'

     

  • 05:25 PM • 02 May 2024

    रायबरेली से नकली गांधी की विदाई तय: दिनेश प्रताप सिंह

    रायबरेली से बीजेपी का टिकट मिलते ही दिनेश प्रताप सिंह ने दावा किया कि गांधी परिवार से जो भी आएगा यहां हारेगा. उन्होंने कहा कि रायबरेली से नकली गांधी की विदाई तय है. प्रियंका गांधी को लेकर दिया बड़ा चैलेंज. इस पूरी बातचीत को यहां नीचे देखिए. 

     

  • ADVERTISEMENT

  • 04:44 PM • 02 May 2024

    भाजपा ने नई लिस्ट

    रायबरेली से भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है तो वहीं कैसरगंज से ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है.

  • 03:56 PM • 02 May 2024

    बदायूं में अखिलेश ने पुलिसवालों को लेकर ये क्या कह दिया?

    बदायूं में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "... ये खाकी वर्दी वाले भी गुस्सा दिखाते हैं वे भी समझ लें भाजपा अगर दोबारा सरकार में आ गई तो इनकी तीन साल की नौकरी हो जाएगी..."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:37 PM • 02 May 2024

    यूपी कांग्रेस ने राहुल को लेकर कही ये बात

    यूपी कांग्रेस ने X पर कहा, "न्याय की आंधी.. जननायक राहुल गांधी." कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी के नाम का ऐलान अब कभी भी हो सकता है.

     

  • 02:48 PM • 02 May 2024

    बृजभूषण के बेटे करण राजनीति में कितने एक्टिव हैं?

    बृजभूषण शरण सिंह के जिस बेटे को बीजेपी टिकट देने पर विचार कर रही है वो राजनीति में कितने हैं ऐक्टिव? जानकारी के मुताबिक करणभूषण सिंह को बीजेपी कैसरगंज सीट से चुनावी मैदान में उतारने का प्लान बना रही है. चलिए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.

     

  • 02:39 PM • 02 May 2024

    मैनपुरी में सीएम योगी ने सपा हुए कांग्रेस पर बोला हमला

     

    मैनपुरी में आयोजित रोड शो में सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया. अपने प्रत्याशी जयवीर सिंह के लिए वोटों की अपील करते हुए विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस और सपा अल्पसंख्यकों को बांटने का प्रयास कर रही हैं."

     

  • 02:37 PM • 02 May 2024

    रायबरेली में तेज़ हुई हलचल

    रायबरेली में तेज हुई हलचल. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच देखने को मिली प्रियंका गांधी के लिए दीवानगी.

     

  • 02:36 PM • 02 May 2024

    CM योगो का फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में नोएडा का शख्स गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का “फर्जी” वीडियो साझा करने आरोप में यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

  • 02:34 PM • 02 May 2024

    BJP यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामेश्वर चौधरी को पार्टी से बाहर किया

    बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रामेश्वर चौधरी को पार्टी से बाहर किया है. दरअसल, फतेहपुर सीकरी में पार्टी उम्मीदवार राजकुमार चाहर के खिलाफ बीजेपी के नेता रामेश्वर चौधरी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, इसी के चलते उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया है. 

  • 01:06 PM • 02 May 2024

    आज शाम को पता चल जाएगा होगा अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार

    कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आज कोई घोषणा हो सकती है...औपचारिक तौर पर आज शाम तक घोषणा आ सकती है."

  • 01:04 PM • 02 May 2024

    हम चाहते हैं राहुल अमेठी और प्रियंका रायबरेली से लड़ें: जयराम रमेश

    अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "CEC ने पूरा अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष को दे दिया है. बातचीत हो रही है, विचार-विमर्श हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि रायबरेली और अमेठी को लेकर कौन हमारे उम्मीदवार हैं, इसको लेकर आज शाम तक औपचारिक तौर से घोषणा हो जाएगी...हम चाहते हैं कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से लड़ें..."

  • 12:35 PM • 02 May 2024

    अमेठी में हलचल हुई तेज

    बता दें कि अमेठी के केंद्रीय कांग्रेस कार्यलय पर गांधी परिवार के निजी अधिवक्ता केसी कौशिक पहुंचे हैं. कांग्रेस कार्यलय में बैठकों का दौर शुरू हुआ है. यहां लागतार भीड़ जमा ही रही है. ऐसी खबर है कि गांधी परिवार के निजी अधिवक्ता आज कलेक्ट्रेट से नामांकन पत्र खरीद सकते हैं.

  • 12:32 PM • 02 May 2024

    कल नामांकन कर सकते हैं राहुल

    सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि राहुल गांधी कल यानी 3 मई को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह रायबरेली से लड़ेंगे या अमेठी से.

  • 11:06 AM • 02 May 2024

    जानें कौन हैं करण भूषण सिंह?

    करण भूषण सिंह के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

  • 10:04 AM • 02 May 2024

    कैसरगंज से कटा बृजभूषण का टिकट!

    सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भाजपा ने कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसी खबर है कि कल करण भूषण कैसरगंज से नामांकन दाखिल कर सकते हैं. करण भूषण वर्तमान में  उत्तरप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं.

  • 08:40 AM • 02 May 2024

    बसपा की 11वीं सूची आई सामने

    आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मायावती की बसपा ने यूपी के लिए अपनी 11वीं सूची जारी कर दी है. इसके मुताबिक, पार्टी ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ, बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे और आजमगढ़ से मशहूद अहमद को टिकट दिया है. वहीं बसपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी से आलोक कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है.

  • 08:32 AM • 02 May 2024

    दिल्ली में 20% SC वोटर्स

    आपको बता दें कि दिल्ली में करीब 20% SC वोटर्स हैं. साथ ही यहां पर उत्तर प्रदेश के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं और जो दिल्ली के ही वोटर बन चुके हैं. ऐसे में बसपा को इस बार के लोकसभा चुनाव में खोई हुई साख को वापस पाने का मौका है. बसपा दिल्ली नगर निगम की 250 और दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव लड़ती रही है. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान एक ही दिन, छठे चरण में होगा. यहां 25 मई को वोटिंग होगी.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT