लाइव

UP Lok Sabha Election 2024 Live News: ओपी राजभर पर अखिलेश यादव का तंज, कह दी ये बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:45 PM • 10 Apr 2024

    राजभर पर अखिलेश ने साधा निशाना

    मऊ की घोसी लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रत्याशी अरविंद राजभर का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में वह घुटनों के बल बैठकर झुक कर हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके बगल में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद हैं. वहीं भाजपा की नई लिस्ट आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस किस्से को याद करते हुए तंज कसा है. 
     

     

  • 03:48 PM • 10 Apr 2024

    भाजपा ने बलिया से नीरज शेखर बनाया उम्मीदवार

    भाजपा ने बलिया लोकसभा सीट पर वर्तमान सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया है. यहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को मैदान में उतारा गया है. खबर की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.

  • 03:47 PM • 10 Apr 2024

    कौन हैं नीरज त्रिपाठी जिन्हें भाजपा ने प्रयागराज से बनाया है उम्मीदवार

    भाजपा ने इस बार प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतरा है. पार्टी ने वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर नीरज त्रिपाठी कौन हैं? नीरज त्रिपाठी के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

  • 03:45 PM • 10 Apr 2024

    जयवीर सिंह को लेकर डिंपल यादव ने क्या कहा?

    लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट (BJP Candidate List) जारी की है. उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी ने सात उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने योगी सरकार के मंत्री जयवीर के कंधों पर बीजेपी ने मुलायम सिंह यादव के गढ़ रहे मैनपुरी में भगवा झंडा लहराने की जिम्मेदारी है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव (Dimple Yadav) के सामने जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान में हैं. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.

  • ADVERTISEMENT

  • 03:42 PM • 10 Apr 2024

    किसे मिला टिकट, किसका कटा पत्ता...देखें यूपी में BJP की नई लिस्ट

    यूपी भाजपा की नई लिस्ट को इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें.

  • 02:55 PM • 10 Apr 2024

    मैनपुरी से टिकट मिलने के बाद जयवीर सिंह ने कही ये बात

    मैनपुरी से भाजपा की ओर से टिकट मिलने के बाद जयवीर सिंह ने कहा, "मैंने कहा था मैनपुरी से कमल खिलेगा, मैं कृतज्ञ हूं शीर्ष नेतृत्व का जिसने मुझ पर भरोसा किया मैनपुरी का किला ढहाने के लिए. मैनपुरी में सपा का तिलिस्म टूटेगा." जयवीर ने सपा उम्मीदवार डिंपल यादव पर हमला बोलते हुए कहा, "आखिर डिंपल यादव कब तक मुलायम सिंह यादव के नाम पर वोट मांगेगी. कब तक उनका नाम भुनाएगी, एक सिक्का हर बार काम नहीं करेगा. अब सहानुभूति पर नहीं मुद्दों पर चुनाव होगा."

  • ADVERTISEMENT

  • 02:22 PM • 10 Apr 2024

    BJP ने बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटा

    बीजेपी ने बलिया लोकसभा सीट पर चौंकाने वाला फैसला लिया है. यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट दिया गया है. बीजेपी ने यहां से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को मैदान में उतारा है. यहां क्लिक कर जानिए नीरज शेखर की पूरी कहानी. 

  • 02:19 PM • 10 Apr 2024

    गाजीपुर से अफजाल अंसारी के सामने मनोज सिन्हा के करीबी!

    गाजीपुर सीट को लेकर भी बीजेपी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. यह सीट इंडिया गठबंधन में सपा के खाते में गई है और यहां से अखिलेश यादव ने मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को उतारा है. पहले चर्चा थी कि यहां से जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा खुद या अपने बेटे अभिनव सिन्हा को चुनाव लड़वा सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मनोज सिन्हा के करीबी नेता को टिकट मिला है. गाजीपुर से बीजेपी ने पारस नाथ राय को कैंडिडेट बनाया है. यहां क्लिक कर जानिए कि भूमिहार जाति से आने वाले पारस नाथ राय कौन हैं. 

  • 02:11 PM • 10 Apr 2024

    मैनपुरी से डिंपल यादव के सामने BJP ने ये किसे उतार दिया?

    यूपी की 7 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने एक नई लिस्ट जारी की है. इसमें मैनपुरी सीट से भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया गया है. यहां से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सांसद हैं और इस बार चुनाव मैदान में INDIA गठबंधन की प्रत्याशी भी डिंपल ही हैं. बीजेपी ने यहां जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है. यहां क्लिक कर जानिए कि कौन हैं जयवीर ठाकर.

  • 01:21 PM • 10 Apr 2024

    भाजपा की आई तीसरी लिस्ट

    उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में अब दस दिनों से भी कम का समय बचा है. पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होना है , इससे पहले उत्तर प्रदेश के लिए भाजपा की तीसरी लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में यूपी के सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. वहीं मैनपुरी से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बदला है. भाजपा ने मैनपुरी से अपना प्रत्याशी बदला है. भाजपा ने पिछले चुनाव में मैनपुरी उपचुनाव में प्रेम सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया था और इस बार डिंपल यादव के सामने जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है.

    • बलिया से नीरज शेखर
    • मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर
    • कौशाम्बी से विनोद सोनकर
    • फूलपुर से प्रवीण पटेल
    • इलाहबाद से नीरज त्रिपाठी
    • गाजीपुर से पारस नाथ राय
    • मछलीशहर से बीपी सरोज
  • 12:23 PM • 10 Apr 2024

    हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को पड़ा भारी

     

    ऐक्ट्रेस और बीजेपी नेत्री हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को पड़ा भारी. महिला आयोग द्वारा सुरजेवाला को जारी किया गया नोटिस.

     

  • 12:03 PM • 10 Apr 2024

    अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रोबर्ट वाड्रा?

     

    क्या अमेठी लोकसभा सीट से रॉबर्ट वाड्रा होंगे 'INDIA' प्रत्याशी? जानें इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेत्री आराधना मिश्रा मोना ने क्या कहा: 

     

  • 10:57 AM • 10 Apr 2024

    राजभर ने अखिलेश पर बोला हमला

    कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने 'INDIA' और अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'गठबंधन बनाने वाला (नीतीश) ही उन्हें छोड़कर चला गया, जयंत चौधरी, ममता बनर्जी उन्हें छोड़कर चले गए, बचा क्या? कांग्रेस के पास है क्या?' सपा की बात करते हुए राजभर ने कहा कि 'मुलायम के संघर्षों के बल पर अखिलेश जी सीएम बने. सीएम बनकर इतना बढ़िया काम किया कि सांसद बन गए, फिर इतना बढ़िया काम किया कि विधायक बन गए. इन लोगों का कुछ नहीं होने वाला है.'

     

  • 10:19 AM • 10 Apr 2024

    अजीत सिंह को हराने वाले संजीव बालियान के लिए जयंत ने किया रोड शो

     

    मुजफ्फरनगर में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने संजीव बालियान के समर्थन में उनके साथ रोड शो किया. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने सुनिए क्या कहा. 

     

  • 10:18 AM • 10 Apr 2024

    डिंपल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अपर्णा?

    भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश और पूरे भारत में एक तरह से समाप्त हो चुकी है. इस पार्टी की भ्रमित करने वाली बातें सबको पता लग चुकी हैं. आगे अपर्णा ने मैनपुरी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अबतक इस विषय में पार्टी से बात नहीं हुई है, मैं बड़ों का पूरा सम्मान करती हूं.

     

  • 09:44 AM • 10 Apr 2024

    जयंत ने सपा पर बोला हमला

    आपको बता दें कि रालोद मुखिया और NDA के साथी जयंत चौधरी ने सपा पर हमला बोला है. सपा पर हमला बोलते हुए जयंत ने कहा, "समाजवादी पार्टी के पास कोई भविष्य और रणनीति नहीं है." उन्होंने कहा, "हमारा कोई व्यक्तिगत झगड़ा और विवाद नहीं है. सपा आज जिस तरह से फैसले ले रही है, कहीं मुझसे उसमें कोई भविष्य नहीं दिखता.

  • 09:38 AM • 10 Apr 2024

    सपा आज जारी करेगी घोषणा पत्र

    समाजवादी पार्टी आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए घोषणा पत्र या विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करेगी. पार्टी का घोषणापत्र लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार किया है. आज दोपहर 12 बजे पीसी में अखिलेश यादव घोषणापत्र जारी करेंगे.
     

  • 08:22 AM • 10 Apr 2024

    सर्वे: मायावती को नुकसान का अनुमान

    आपको बता दें कि एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे से ये भी जानकारी मिली है कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती के नेतृत्व वाली बसपा को वोट% मामले में नुकसान हुआ है. बता दें कि 1 अप्रैल तक बसपा को 7 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान था जो 8 अप्रैल तक घाट कर 6% रह गया है.

  • 08:18 AM • 10 Apr 2024

    यूपी में बीते एक हफ्ते में कैसे बदली तस्वीर?

    एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे से यह भी पता चला है कि बीते एक हफ्ते के भीतर इंडिया गठबंधन की यूपी में सियासी तस्वीर बदली है. सर्वे के अनुसार, एक अप्रैल को NDA को 52%, इंडिया ब्लॉक को 36% और बसपा को 7% वोट मिलने का अनुमान था. मगर 8 अप्रैल तक स्थिति बदली और अब NDA को 52% इंडिया ब्लॉक को 40% और बसपा को 6% वोट मिलने का अनुमान है. इसका मतलब साफ है कि इंडिया गठबंधन को 4% वोट का इजाफा हुआ है.

  • 08:16 AM • 10 Apr 2024

    सर्वे: यूपी में आज चुनाव हुए तो कौन रहेगा आगे?

    लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर एक ताजा सर्वे सामने आया है. एबीपी न्यूज और सी वोटर के सामने आए सर्वे के अनुसार, अगर आज यूपी में चुनाव हुए तो NDA को 52%, इंडिया ब्लॉक को 40% और बसपा को 6% वोट मिल सकते हैं. वहीं, अन्य के खाते में 2% वोट जाने की संभावना है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT