Mirzapur Exit Poll 2024 : मिर्जापुर का एग्जिट पोल, क्या अनुप्रिया पटेल मार रही हैं बाजी?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Mirzapur Lok Sabha Election Exit Poll
Mirzapur Lok Sabha Election Exit Poll
social share
google news

Mirzapur Lok Sabha Election Exit Poll : मिर्जापुर लोकसभा सीट से भाजपा और अपना दल (सोनेलाल) के गठबंधन से सांसद अनुप्रिया पटेल हैं और इस बार समाजवादी पार्टी ने इस सीट से डॉ. रमेश बिंद को खड़ा किया है. नतीजों के पहले आइए जानते हैं वहां के पत्रकारों से मिर्जापुर लोकसभा सीट का एग्जिट पोल.

स्थानीय पत्रकार ने बताया कि बीरेंद्र दुबे ने बताया कि, 'मिर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनावी मैदान में हैं. इस बार अनुप्रिया पटेल का चुनावी समीकरण गड़बड़ होता दिख रहा है, क्योंकि इस बार का चुनाव जातीय समीकरण पर चुनाव होता दिखा है.यहां पीएम मोदी के चेहरे पर कम मतदान होता दिखा है. सपा गठबंधन के प्रत्याशी रमेंश बिंद के साथ यादव, आदिवासी, बिंद और मुस्लिम मतदाता जाता दिखा है. बाहरी बनाम स्थानीय का भी मुद्दा चुनाव में दिखा है. कुल मिलाकर अनुप्रिया पटेल के लिए मुकाबला कांटे का है.'

वहीं वरिष्ठ पत्रकार शिव तिवारी ने बताया कि, 'शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि ये चुनाव बिल्कुल एक तरफा हो जाएगा. पर जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे मुकाबला रोमांचक होते गया. सपा गठबंधन ने काफी अच्छे से चुनाव लड़ा है. हो सके अनुप्रिया पटेल के जीत का अंतर कम हो जाए पर वो चुनाव में जीत हासिल करती हुई दिख रही हैं.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं स्थानीय पत्रकार जयंत ने बताया कि, मिर्जापुर में पटेल वोटरों की संख्या काफी है. अनुप्रिया पटेल को पटेल वोटरों के साथ सवर्ण वोटर्स ने खुलकर सपोर्ट किया है. रमेश बिंद को इन दोनों समुदाय का वोट काफी कम मिला है. इस सीट में अंदर करंट की बात जो सामने आ रही है तो दलित मतदाता बसपा के साथ भी जाता दिख रहा है ना की सारा वोट सपा के साथ ही जा रहा है. कुल मिलाकर यहां सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है पर अनुप्रिया पटेल अपने विकास के कार्यों से ज्यादा एज लेते हुए दिख रहा हैं. 

वरिष्ठ पत्रकार और संपादक अजय ने बताया कि, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं. पिछले दस सालों में मिर्जापुर में काफी बदलाव हुआ है, जिसके कारण अनुप्रिया पटेल चुनाव में आगे दिख रही हैं.वहीं रमेश बिंद भाजपा को छोड़ कर सपा में आए हैं. इसलिए सारे तबके रमेश बिंद के साथ जाते नहीं दिख रहे हैं. अनुप्रिया पटेल इस सीट से चुनाव जीतती हुई नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENT

 

मिर्जापुर लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा

पार्टी

ADVERTISEMENT

प्रत्याशी

वोट

भाजपा

अनुप्रिया सिंह पटेल

591,564

सपा+बसपा

राम चरित्र निषाद

3,59,556

कांग्रेस 

ललितेशपति त्रिपाठी


 

91,501

हार-जीत का अंतर

  2,32,008

नोट: यह महज एग्जिट पोल और पत्रकारों के आकलन का दावा है. 4 जून को इस सीट पर नतीजे इससे अलग भी हो सकते हैं.

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT