Chotelal SP Robertsganj Election Result 2024: रॉबर्ट्सगंज सीट से सपा के छोटेलाल जीते, देखें वोटों का अंतर
Robertsganj chotelal kharwa Robertsganj Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: रॉबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे अब सामने आ चुके हैं. रॉबर्ट्सगंज से सपा के छोटेलाल ने अपना दल की रिंकी कोल को 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया है.2019 में अपना दल के पकौड़ी लाल कोल ने सपा के भाई लाल को हराया था. हालांकि 2014 में इस सीट पर बीजेपी से छोटेलाल ने बसपा के शारदा प्रसाद को शिकस्त दी थी.
ADVERTISEMENT
Robertsganj chotelal kharwar Robertsganj Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: रॉबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. रॉबर्ट्सगंज से सपा के छोटेलाल ने अपना दल की रिंकी कोल को 1 लाख से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया है.आपको बता दें कि 2019 में इस सीट पर अपना दल के पकौड़ी लाल कोल ने सपा के भाई लालको हराया था.
Robertsganj Lok Sabha Election 2024 Result
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पार्टी |
कैंडिडेट |
वोट |
सपा |
छोटेलाल खरवार |
465848 |
अपना दल (एस) |
रिंकी कोल |
336614 |
बसपा | धनेश्वर गौतम |
118778 |
बहुमत | 129234 |
कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे ?
2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर अपना दल के पकौड़ी लाल कोल ने सपा के भाई लाल को 54 हजार के करीब वोटों के अंतर से हराया था. अपना दल के पकौड़ी लाल कोल को 447,914 वोट मिले थे, जबकि सपा के भाई लाल 3,93,578 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में इस सीट पर बीजेपी से छोटेलाल ने बसपा के शारदा प्रसाद को हराया था. बीजेपी से चोटेलल को 378,211 को वोट मिले थे और बसपा से शारदा प्रसाद 1,87,725 वोट मिले थे.
ADVERTISEMENT