लेटेस्ट न्यूज़

यादव समाज के प्रत्याशियों के हाल की चिंता करें... मायावती ने अखिलेश पर किया पलटवार

यूपी तक

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने 'उत्तराधिकारी' और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त करने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

ADVERTISEMENT

mayawati
mayawati
social share

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद को अपने 'उत्तराधिकारी' और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) की जिम्मेदारियों से मुक्त करने के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच मायावती के इस निर्णय को लेकर कई प्रकार की बातें की जा रही हैं. मसलन कि अगर आकाश आनंद अभी मैच्योर नहीं थे तो उन्हें मायावती ने अपना उत्तराधिकारी बनाया ही क्यों? खैर इन सब चर्चाओं के बीच मायावती ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर यूपी की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा प्रहार किया है. खबर में आप तफ्सील से जानिए मायावती ने क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें...