लेटेस्ट न्यूज़

Neet Exam: आगरा के भोलाराम त्यागी के परिवार के 3 बच्चों ने किया नीट एग्जाम में कमाल, गजब कहानी

अरविंद शर्मा

Neet Exam 2024: नीट परीक्षा में आगरा के एक परिवार ने कमाल कर दिया है. परिवार के 3 बच्चों ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की है. जानिए इस परिवार का गजब कहानी.

ADVERTISEMENT

Neet exam 2024
Neet exam 2024
social share

Agra: देश की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक नीट एग्जाम (Neet Exam) मेडिकल लाइन में करियर बनाने वाले हर किसी की पहली प्राथमिकता होती है. अब इसी एग्जाम में आगरा के रहने वाले भोलाराम त्यागी के परिवार ने कमाल कर दिया है. अब आस-पास के लोग भी इस परिवार को डॉक्टर परिवार भी कहने लगे हैं.

यह भी पढ़ें...