JEE Advanced Topper: IIT रुड़की जोन के टॉपर रिदम केडिया रोजाना कितने घंटे पढ़ते थे? जानिए
जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर टॉप रैंक हासिल किया है.
ADVERTISEMENT

जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर टॉप रैंक हासिल किया है. इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर हैं.









