झांसी में चलती बाइक पर अचानक हाथ पर लिपट गया सांप, फिर शाकिर की कैसे बची जान उसे जरूर जानिए  

Jhansi News: झांसी में चलती बाइक पर शख्स के हाथ में लिपटा सांप! युवक शाकिर ने बड़ी मुश्किल से बचाई जान, 28 सेकेंड का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल.

ADVERTISEMENT

Jhansi News
Jhansi News
social share
google news

Jhansi News: यूपी के झांसी से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चलती बाइक में अचानक एक सांप निकल आया और युवक के हाथ में लिपट गया. युवक ने किसी प्रकार बाइक रोकी और सांप को बाहर निकाला. इस घटना का 28 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सांप को निकालते हुए देखा जा सकता है. 

कैसे बची शाकिर की जान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो झांसी के शहर कोतवाली अंतर्गत पंचकुईयां के पास का है. यहां शहर कोतवाली अंतर्गत मानिक चौक में रहने वाला शाकिर नाम का शख्स बाइक लेकर आंतिया तालाब से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पंचकुईयां चौराहे के पास उसकी बाइक से एक सांप निकल आया और उसके हाथ में व हैंडल में लिपट गया. किसी प्रकार उसने बहादुरी का परिचय देते हुए सावधानी पूर्वक बाइक को रोका और फिर अपनी जानी बचाई, जब तक सांप बाइक के पीछे वाले हिस्से में जाकर छिप गया.  इसके बाद जब उसके साथी आ गए तो उसने उनकी मदद से किसी प्रकार बाइक में छिपे सांप को बाहर निकाला. 

शाकिर ने क्या कहा?

शाकिर ने कहा, "मेरी गाड़ी आतिया तालाब पर खड़ी थी. मैं दोस्तों के साथ घूमने गया था. घूमने के बाद वापस आया और गाड़ी लेकर घर की ओर निकल पड़ा तभी पचकुईयां मंदिर के पास एक सांप मेरे हाथ में लिपट गया और आधा बाइक के हैंडल पर. मैंने एक हाथ हटाया और गाड़ी वहीं छोड़ दी. सांप गाड़ी में ही फस गया. मेरे साथी आ गए थे और उनकी मदद से गाड़ी में फसे सांप को बाहर निकाला गया."

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: आगरा में खेत में मिलन कर रहा था सांपों का जोड़ा, फिर हरिसिंह, प्रमोद और बबलू ने इंसानियत की शर्मसार

    follow whatsapp