मान्या जैन ने JEE Advanced में किया कमाल, देखें IIT कानपुर जोन के स्टूडेंट्स की लिस्ट
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जेईई एडवांस्ड क्रैक करने वाले कुल 48,248 स्टूडेंट्स में से लड़कियों की संख्या 7964 है. वहीं अन्य 40,284 लड़के हैं.
ADVERTISEMENT

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड यानी जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जेईई एडवांस्ड क्रैक करने वाले कुल 48,248 स्टूडेंट्स में से लड़कियों की संख्या 7964 है. वहीं अन्य 40,284 लड़के हैं. इस परीक्षा में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल किया है. वहीं बात करें जोन वाइज टॉपर्स की तो आईआईटी कानपुर के मान्या जैन ने CRL 75 के साथ कानपुर जोन में टॉप किया है.









