CBSE 10th Board result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं के रिजल्ट का पास पर्सेंटेज, इस जोन ने मारी बाजी

यूपी तक

CBSE 10th Board result 2025: CBSE ने 2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास पर्सेंटेज जारी कर दिया है. जानिए किस जोन ने मारी बाजी और क्या रहा कुल रिजल्ट.

ADVERTISEMENT

CBSE 10th result 2025, CBSE board result 2025 class 10, 10th result pass percentage, CBSE top zone class 10, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, cbse result today, cbse board pass percentage 2025
CBSE 10th result 2025
social share
google news

CBSE 12th Board result 2025:  सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट के बाद सीबीएसई ने अब 10वीं का भी बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि इस बार 93.66 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. 10वीं बोर्ड एग्जाम में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. 95 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है तो 92.63 लड़के ही बोर्ड परीक्षा में पास हो पाए हैं.

आपको बता दें कि 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 91.64 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं 85.70 प्रतिशत लड़के ही 12वीं की परीक्षा में पास हो पाए हैं.

ऐसे देखें CBSE 10th रिजल्ट

सीबीएसई का 12वीं के परिमाण देखने के लिए आपको CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://results.cbse.nic.in/  पर क्लिक करना होगा. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और जन्म तिथि यानी DOB की भी की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें...

देखिए CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट


 

    follow whatsapp