लेटेस्ट न्यूज़

DRDO में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती...जानें आवेदन की तारीख और कितनी मिलेगी सैलरी

यूपी तक

DRDO Job Vacancy: DRDO की VRDE लैब ने 11 जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पदों पर भर्ती निकाली है. वॉक-इन इंटरव्यू 21-23 अप्रैल को होंगे. पात्रता: BE/B.Tech या ME/M.Tech (प्रथम श्रेणी) + वैध GATE स्कोर. स्टाइपेंड ₹37,000/माह + HRA. आवेदन DRDO वेबसाइट से डाउनलोड करें.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

DRDO Job Vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की एक अहम प्रयोगशाला व्हीकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (VRDE) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के 11 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए वॉक-इन इंटरव्यू अप्रैल के तीसरे हफ्ते में होंगे.इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सीधे शामिल होने के लिए बुलाया गया है. आवेदन फॉर्म  DRDO की  ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो देश की रक्षा से जुड़ी रिसर्च का हिस्सा बनना चाहते हैं.

कब होगा इंटरव्यू 

DRDO की VRDE प्रयोगशाला में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए वॉक-इन इंटरव्यू  21 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के 2 पदों के लिए इंटरव्यू होगा. 22 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 4 पदों के लिए और 23 अप्रैल को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 3 पदों पर इंटरव्यू किए जाएंगे.उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तारीख पर सुबह 9:00 बजे तक VRDE परिसर (अहिल्यानगर) में पहुंचना अनिवार्य है.
केवल 9:00 से 10:00 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. 11:00 बजे से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में BE/B.Tech (प्रथम श्रेणी) की डिग्री और वैध GATE स्कोर होना चाहिए. या फिर ME/M.Tech की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों स्तरों पर प्रथम श्रेणी अनिवार्य है. वहीं बात करें उम्र सीमा की तो इसके लिए अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. हालांकि SC/ST वर्ग को 5 साल और OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) को 3 साल की छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित फेलो को प्रति माह ₹37,000/- स्टाइपेंड (मानदेय) मिलेगा. इसके साथ ही, उन्हें मकान किराया भत्ता (HRA) भी मिलेगा, जो नियमानुसार होगा. उम्मीदवारों को रक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण रिसर्च परियोजनाओं पर काम करने का मौका मिलेगा.

 ये भी पढ़ें: मुंबई के IGIDR में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका! इतने पदों पर निकली भर्ती, यूं करें तुरंत अप्लाई

ये भी जानें

VRDE को पूरा अधिकार है कि वह भर्ती प्रक्रिया में बदलाव या रद्द करने का निर्णय ले सके.चयनित उम्मीदवारों की सूची एक वर्ष तक वैध रहेगी. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा.
चयन समिति का फैसला अंतिम होगा, और सभी उम्मीदवारों को मान्य होगा.  

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही दीपा पांडेय ने संपादित किया है.)

    follow whatsapp