लेटेस्ट न्यूज़

बाराबंकी में झाड़ियों में मिली महिला सिपाही विमलेश का कातिल उसका पुलिसवाला पति इंद्रेश ही निकला! दोनों की कहानी का अंत ऐसा होना था?

Barabanki Crime News: बाराबंकी में जिस शख्स ने महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या की, उसका नाम सामने आ गया है. पुलिस ने जो दावा किया है उसे आगे खबर में जानिए.

ADVERTISEMENT

Barabanki Crime News
Barabanki Crime News
social share

Barabanki Crime News: बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल का हत्यारा अब हम सबके सामने है. पुलिस ने जो दावा किया है उसे जान सबके होश उड़ गए हैं. पुलिस के दावे के अनुसार, महिला सिपाही विमलेश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक सिपाही ने की, जिससे उसकी कोर्ट मैरिज हो चुकी थी. मालूम हो कि महिला सिपाही विमलेश ने 2024 में आरोपी इंद्रेश मौर्य पर रैप का मुकदमा भी दर्ज करवाया था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था. विमलेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...