बाराबंकी में झाड़ियों में मिली महिला सिपाही विमलेश का कातिल उसका पुलिसवाला पति इंद्रेश ही निकला! दोनों की कहानी का अंत ऐसा होना था?
Barabanki Crime News: बाराबंकी में जिस शख्स ने महिला सिपाही विमलेश पाल की हत्या की, उसका नाम सामने आ गया है. पुलिस ने जो दावा किया है उसे आगे खबर में जानिए.
ADVERTISEMENT

Barabanki Crime News: बाराबंकी में महिला सिपाही विमलेश पाल का हत्यारा अब हम सबके सामने है. पुलिस ने जो दावा किया है उसे जान सबके होश उड़ गए हैं. पुलिस के दावे के अनुसार, महिला सिपाही विमलेश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद एक सिपाही ने की, जिससे उसकी कोर्ट मैरिज हो चुकी थी. मालूम हो कि महिला सिपाही विमलेश ने 2024 में आरोपी इंद्रेश मौर्य पर रैप का मुकदमा भी दर्ज करवाया था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था. विमलेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत में मिली महिला सिपाही विमलेश पाल की लाश ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया था. पुलिस के अनुसार, हरदोई में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्य ही विमलेश की हत्या का जिम्मेदार है. इंद्रेश, विमलेश का पति था. दावा किया जा रहा है कि इंद्रेश, विमलेश पाल को पत्नी की तरह नहीं रखना चाहता था. विमलेश बार बार समाज के सामने पत्नी की तरह रखने के लिए कह रही थी, इसी से छुटकारा पाने के लिए इंद्रेश ने विमलेश पाल के कत्ल की कहानी लिखी और कार के पाने से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी और मृतका के बीच करीबी संबंध थे. बाद में इन लोगों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी. विमलेश, इंद्रेश के साथ पत्नी की तरह रहना चाहती थी, लेकिन आरोपी इस रिश्ते से बच रहा था. विवाद इतना बढ़ा कि सिपाही इंद्रेश मौर्य ने विमलेश की हत्या कर दी. आरोपी इंद्रेश ने पहले गला घोंटकर अधमरा किया. फिर कार के पाने से सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़ें...
जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी ने विमलेश के नाम पर 5-5 लाख के दो लोन भी ले रखे थे. इंद्रेश, मृतका से बीच-बीच में मिलने के लिए बाराबंकी भी आता रहता था. आरोपी द्वारा मृतका से पैसे का लेन देन भी किया गया. इसी को लेकर विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें: देवरिया के पुरोहित रामाशीष पांडेय की पेचकस से किसने और क्यों की थी निर्मम हत्या? वजह चौंका रही