लेटेस्ट न्यूज़

बाहर से दिखने वाले रेस्टोरेंट के अंदर आधी रात में 4 जोड़े थे आपत्तिजनक जनक हालत में, इन लोगों के पास ये सब मिला

राजीव कुमार

UP News: आजमगढ़ के राधा रेस्टोरेंट में पुलिस की बड़ी छापेमारी. IGRS पोर्टल पर मिली शिकायत के बाद देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़. 4 जोड़ों समेत होटल मालिक गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: आधी रात का समय था. जगह थी आजमगढ़ का राधा रेस्टोरेंट. बाहर से दिखने वाले रेस्टोरेंट के अंदर गंदा काम काफी दिनों से चल रहा था. 4 जोड़े आपत्तिजनक जनक हालत में थे. वे बेखौफ थे. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि कुछ देर में उनकी दुनिया हिलने वाली है. इतने में यहां अचानक पुलिस की दस्तक हो गई. ऐसी जगहों पर पुलिसवालों को देख अक्सर जो होता है वही हुआ. अफरा तफरी मच गई. युवक और युवती खुद की इज्जत बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

यह भी पढ़ें...