यूपी लेखपाल की 7994 पोस्ट पर भर्ती में बड़ा बदलाव, OBC के पद बढ़ाए गए और जनरल के घटे, नई सूची देखिए
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों 7994 पदों पर लेखपाल भर्तियां निकाली थी. इसमें जारी किए गए आरक्षण को लेकर ओबीसी वर्ग में गुस्सा था. इसी को लेकर अब भर्ती आयोग ने बड़ा फैसला लिया है.
ADVERTISEMENT

UPSSSC Lekhpal recruitment
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले दिनों 7994 पदों पर लेखपाल भर्तियां निकाली थी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इन भर्तियों को लेकर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया था कि भर्तियों में ओबीसी के पद कम हैं. आरोप था कि ओबीसी आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया है. इसका पिछड़ा वर्ग द्वारा भी विरोध किया जा रहा था. अब इसी को लेकर यूपीएसएसएससी (UPSSSC) ने बड़ा कदम उठाया है.









